सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर अगस्त्यमुनि में हुआ सम्मान समारोह, गिनाई उपलब्धियाँ
1 min read23/03/2025 2:42 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि।।उत्तराखण्ड सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर ब्लॉक सभागार अगस्त्यमुनी में आयोजित समारोह में का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का वर्चुअल उदबोधन सुनने के साथ हुआ। मण्डल अध्यक्ष बीना राणा ने सरकार के तीन साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज सरकार ने विकास परक योजनाओं से जनता को नयी सुख सुविधाऐ दी है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किए है। ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अनिल कोठियाल ने सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से निरन्तर आगे बढ रही है। कार्यक्रम अध्यक्ष बीडीओ अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन और क्लस्टर योजनाओं से आ रहे बदलाव की जानकारी दी। उनके द्वारा उद्यम के लिए सीआईएफ के तहत देवभूमि ग्राम संगठन रूमसी, नई राह ग्राम संगठन मालखी, रंगेश्वर ग्राम संगठन कण्डारा, राजमाता ग्राम संगठन कण्डारा, सूर्य किरण ग्राम संगठन कण्डारा को चैक वितरण किया। इस अवसर पर समाजसेवा एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए जगमोहन सिंह राणा, देवी लाल भारती, प्रियांशी, राजकरण रावत, राजवीर सिंह नेगी आदि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष योगेश सेमवाल, मीडीया प्रभारी हरिहर रावत, सरला भट्ट, पूर्व प्रधान बीना रावत, मानवेंद्र चौहान, मनोज कुंवर नवीन शाह, मनोज राणा, भुवनेश्वर देवी, सोबती पंवार, बबीता देवी, मंच संचालन नगर महामंत्री पुष्कर द्वारा किया गया।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर अगस्त्यमुनि में हुआ सम्मान समारोह, गिनाई उपलब्धियाँ
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129