अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी
1 min read
22/04/20252:16 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, देहरादून।।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपात्र लोगों को अनधिकृत रूप से आधार कार्ड, वोटर आईडी और बिजली-पानी कनेक्शन उपलब्ध कराने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ निलंबन और बर्खास्त की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों मंडलायुक्त स्वयं फील्ड में जाकर निर्देशों की प्रगति का सत्यापन करें। अगली समीक्षा बैठक में मंडलायुक्तों से प्रगति रिपोर्ट भी तलब की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य की सुरक्षा से जुड़ा विषय है जिसमें कोई समझौता नहीं होगा।
नई दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने सोमवार को वर्चुल माध्यम से चारधाम यात्रा की तैयारियों, वनाग्नि और पेयजल प्रबंधन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाहरी लोगों और संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए। अवैध अतिक्रमण पर नियमित कार्रवाई करें। आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली-पानी कनेक्शन जैसी सुविधाएं अपात्र लोगों को प्रदान करने वाले कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त की कार्रवाई भी शुरू की जाए।
सीएम ने कहा कि जन शिकायतों का शीघ्रता से समाधान करें। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से कार्यों में लेटलतीफी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने विद्युत बिलों को लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों का तुरंत निपटारा करने व स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय और सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज, देहरादून।।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपात्र लोगों को अनधिकृत रूप से आधार कार्ड, वोटर आईडी और बिजली-पानी कनेक्शन उपलब्ध कराने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों के
खिलाफ निलंबन और बर्खास्त की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों मंडलायुक्त स्वयं फील्ड में जाकर निर्देशों की प्रगति का सत्यापन
करें। अगली समीक्षा बैठक में मंडलायुक्तों से प्रगति रिपोर्ट भी तलब की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राज्य की सुरक्षा से जुड़ा विषय है जिसमें कोई समझौता
नहीं होगा।
नई दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने सोमवार को वर्चुल माध्यम से चारधाम यात्रा की तैयारियों, वनाग्नि और पेयजल प्रबंधन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने
कहा कि राज्य में बाहरी लोगों और संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जाए। अवैध अतिक्रमण पर नियमित कार्रवाई करें। आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली-पानी
कनेक्शन जैसी सुविधाएं अपात्र लोगों को प्रदान करने वाले कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त की कार्रवाई भी शुरू की जाए।
सीएम ने कहा कि जन शिकायतों का शीघ्रता से समाधान करें। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से कार्यों में लेटलतीफी करने वाले
कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने विद्युत बिलों को लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों का तुरंत निपटारा करने व स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई
में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय और सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।