76 साल का उस्मान बना हैवान! 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मस्जिद के बाहर जुटी भारी भीड़, फिर…
1 min read01/05/2025 3:21 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में बवाल मच गया. आरोप है कि यहां 76 साल के बुजुर्ग ठेकेदार ने 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया. घटना की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैलते ही लोग बौखला उठे. हिंदू संगठन की भारी भीड़ मस्जिद के बाहर जमा हो गई. बवाल बढ़ता देख पुलिस टीम मौके पर जा पहुंची. बमुश्किल लोगों को शांत कराया गया।
नैनीताल में नाबालिक से रेप के मामले के बाद बवाल हो गया है। आरोप है कि शहर के 76 साल के उस्मान ठेकेदार ने 12 साल की लड़की से दुष्कर्म किया है, मामला कोतवाली पहुंचा तो शहर के लोगों ने थाना घेर लिया. जिसके बाद बवाल हो गया. पहले पहलगाम और फिर नैनीताल में हुई इस घटना से भीड़ आक्रोशित हो गयी और हंगामा इस कदर भड़का की भीड़ ने पहले तो गाड़ी पढाव की दुकानों से कई लोगों को निकाला. जिसके बाद दुकानों में रखा सामान फेंक दिया।
Advertisement

Advertisement

मस्जिद के बाहर बवाल
मामला बढ़ने के साथ भवाली भीमताल की थानों कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश की गई लेकिन इसके बाद भी बवाल नहीं थमा और मस्जिद पर भी पत्थरबाजी की गई. हालांकि किसी तरह भीड़ को समझाया गया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Read Also This:
Advertisement

पुलिस ने भीड़ को कराया शांत
बताया जा रहा है कि नौबत यहां तक आ गई कि उपद्रव पर नियंत्रण के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है. खबर लिखे जाने तक नैनीताल में बवाल का दौर जारी था. हंगामे के बाद मल्लीताल बाजार से तल्लीताल तक मुस्लिम समुदाय की दुकानें बंद हो गईं. देर रात तक लोग आरोपी को कोतवाली से बाहर निकालने की मांग करते रहे. इसके लिए जमकर नारेबाजी भी की गई. एसपी डॉ. जगदीश चंद्र समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
 
                
                
                जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
76 साल का उस्मान बना हैवान! 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म, मस्जिद के बाहर जुटी भारी भीड़, फिर…
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129







 
        
