ब्रेकिंग : फाटा डोलिया देवी मंदिर के समीप टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिरा, राहत बचाव टीम पहुंची
1 min read
08/05/20254:15 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, फाटा।। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में फाटा डोलिया देवी मंदिर के समीप टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई गिरने की सूचना है । बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था। मौके पर वाहन सवार की मृत्यु हो गई है। मौके पर प्रशासन की टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
टेंपो ट्रैवलर यूके 07पी ए 7171 फाटा डोलिया देवी मंदिर के समीप के समीप दुर्घटना का शिकार हुआ। घटना स्थल पर मिले आधार कार्ड से मृतक दिलशाद पुत्र हमीद, निवासी गांव गुर्जर बस्ती पथरी, पोस्ट धनपुरा, हरिद्वार शिनाख्त हुई।
ब्रेकिंग : फाटा डोलिया देवी मंदिर के समीप टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिरा, राहत बचाव टीम पहुंची
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज, फाटा।। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में फाटा डोलिया देवी मंदिर के समीप टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई गिरने की सूचना है । बताया जा रहा है कि
हादसे के दौरान वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था। मौके पर वाहन सवार की मृत्यु हो गई है। मौके पर प्रशासन की टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
टेंपो ट्रैवलर यूके 07पी ए 7171 फाटा डोलिया देवी मंदिर के समीप के समीप दुर्घटना का शिकार हुआ। घटना स्थल पर मिले आधार कार्ड से मृतक दिलशाद पुत्र हमीद, निवासी
गांव गुर्जर बस्ती पथरी, पोस्ट धनपुरा, हरिद्वार शिनाख्त हुई।