एक्सपायर खाद्य सामग्री मिलने पर ऊखीमठ में 2 के खिलाफ दर्ज होगा चालनी मुकदमा, दुकानदारों को हिदायत, निरंतर चलेगा चेकिंग अभियान
1 min read09/05/2025 7:47 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, ऊखीमठ।।
प्रभारी अभिहित अधिकारी खाद्य संस्था एवं औषधि प्रशासन मनोज कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी सौरभ गहरवार एवं स्वास्थ्य सचिव/ आयुष महोदय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड डॉक्टर आर राजेश कुमार के निर्देशो के क्रम में शुक्रवार को चार धाम यात्रा मार्ग गुप्तकाशी ऊखीमठ क्षेत्र में परचून की दुकानो, होटल रेस्टोरेंट, ढाबा एवं कैन्टीन के अलावा खाद्यान्न दुकानों में विक्रय हेतु संग्रहित खाद्यान्न पदाथो की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार चावल आटा सूजी राजमा अधिक नमूने लिए गये जिन्हे जांच के लिए राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला रुद्रपुर उधम सिंह नगर को भेजे गए हैं जिनकी जांच रिपोर्ट आने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि निरीक्षण के दौरान ऊखीमठ क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धाराओ तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियमावली की विभिन्न विनियमावलियो का उल्लंघन करने पर अनुश्री लाज एवं रावत जनरल स्टोर स्वामी के विरुद्ध चालानी वाद माननीय जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय रुद्रप्रयाग में दायर किया जा रहा है।उन्होंने कहा की यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को शुद्ध एवं गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थों का विक्रय करने एवं कालातीत खाद्य सामग्री का संग्रहण एवं विक्रय कतई न करने के दिशा निर्देश संबंधित दुकानदारों को दिए गए है। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की चेकिंग अभियान निरंतर आगे भी चलती रहेगी यदि कोई दुकानदार ओवरडेट खाद्य पदार्थ का विक्रय करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धाराओ तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियमावली की विभिन्न नियमावलियो के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
एक्सपायर खाद्य सामग्री मिलने पर ऊखीमठ में 2 के खिलाफ दर्ज होगा चालनी मुकदमा, दुकानदारों को हिदायत, निरंतर चलेगा चेकिंग अभियान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129