सोशल मीडिया पर “दोस्ती” फिर दुष्कर्म कर ब्लैकमेलिंग, बेटे और पिता पर रेप का आरोप
1 min read
12/05/20252:47 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, देहरादून: एक युवती ने युवक पर सोशल मीडिया पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने दिल्ली ले जाकर उससे शादी की, और वापस देहरादून आने के बाद जब युवक घर से बाहर था तो उसके पिता ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने देर शाम (11 मई 2025) पिता और पुत्र के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि साल 2020 में जब वो 17 साल की थी तो उसे एक युवक ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जो पीड़िता ने स्वीकार नहीं की. उसके बाद युवक ने मैसेंजर के माध्यम से बातचीत करनी शुरू की. युवक ने खुद को कुड़कावाला देहरादून का निवासी बताया. पीड़िता ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और युवक उसे मिलने के लिए बाहर बुलाने लगा। शिकायत में बताया गया है कि, 21 दिसंबर 2020 को युवक पीड़िता को काफी पिलाने के बहाने कुड़कावाला में अपने दोस्त के कमरे पर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान युवक ने पीड़िता की फोटो और वीडियो भी बना ली. उसके बाद युवक पीड़िता को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान युवक उसे दिल्ली में किसी परिचित के घर लेकर गया और वहां उससे शादी कर ली।
आरोप है कि देहरादून आने के बाद युवक जब बाहर चला गया तो मौका पाकर युवक के पिता ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि 10 अप्रैल को वह किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने चाचा-चाची के घर चली गई, जहां तबीयत खराब होने पर उसका इलाज चल रहा है।
सोशल मीडिया पर “दोस्ती” फिर दुष्कर्म कर ब्लैकमेलिंग, बेटे और पिता पर रेप का आरोप
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज, देहरादून: एक युवती ने युवक पर सोशल मीडिया पर दोस्ती कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने दिल्ली ले जाकर उससे
शादी की, और वापस देहरादून आने के बाद जब युवक घर से बाहर था तो उसके पिता ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने देर शाम (11 मई 2025) पिता और
पुत्र के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि साल 2020 में जब वो 17 साल की थी तो उसे एक युवक ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जो पीड़िता ने स्वीकार नहीं की. उसके
बाद युवक ने मैसेंजर के माध्यम से बातचीत करनी शुरू की. युवक ने खुद को कुड़कावाला देहरादून का निवासी बताया. पीड़िता ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली.
फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और युवक उसे मिलने के लिए बाहर बुलाने लगा। शिकायत में बताया गया है कि, 21 दिसंबर 2020 को युवक
पीड़िता को काफी पिलाने के बहाने कुड़कावाला में अपने दोस्त के कमरे पर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान युवक ने पीड़िता की फोटो और वीडियो भी बना
ली. उसके बाद युवक पीड़िता को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान युवक उसे दिल्ली में किसी परिचित के घर लेकर गया और वहां उससे शादी कर ली।
आरोप है कि देहरादून आने के बाद युवक जब बाहर चला गया तो मौका पाकर युवक के पिता ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि 10 अप्रैल को वह किसी तरह आरोपी
के चंगुल से छूटकर अपने चाचा-चाची के घर चली गई, जहां तबीयत खराब होने पर उसका इलाज चल रहा है।