केदारघाटी में करिए देश-विदेश की पक्षियों का दीदार, आज हुआ काकड़ा गाड़ बर्ड वाचिंग नेचर ट्रेल का उद्घाटन
1 min read12/05/2025 2:57 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।।
प्रमुख वन संरक्षक (हाॅफ) डॉ. धनंजय मोहन द्घारा काकडागाड बर्ड वाचिग ट्रेल का उद्घाटन किया। सिंगोली-भटवाडी कैट प्लान के अतंर्गत इको टूरिज्म गतिविधि द्वारा स्थानीय रोजगार एवं आजीविका संवर्द्धन के उदेश्य से रुद्रप्रयाग वन प्रभाग द्वारा इस ट्रेल का निर्माण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख वन संरक्षक ने अवगत कराया कि काकडागाड समृद्ध जैव विविधता के साथ बर्ड वाचिग हेतु सर्वाधिक उपयुक्त स्थल है, जहाँ देश-विदेश से पर्यावरण एवं पक्षी प्रेमी विभिन्न प्रजाति के पक्षियों का दीदार करेंगे। इससे यहाँ नेचर गाइड व अन्य रूप में स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
बर्ड नेचर ट्रेल के उद्घाटन के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी कल्याणी, उप प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ. दिवाकर पंत , देवेन्द्र पुण्डीर, वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल, सुरेन्द्र नेगी, हरिशंकर रावत, पक्षी विशेषज्ञ यशपाल नेगी, लक्ष्मण नेगी सहित वन प्रभाग के अन्य कार्मिक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारघाटी में करिए देश-विदेश की पक्षियों का दीदार, आज हुआ काकड़ा गाड़ बर्ड वाचिंग नेचर ट्रेल का उद्घाटन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129