दस्तक पहाड़ न्यूज, रुद्रप्रयाग।। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट ने बताया की जनपद के रुद्रप्रयाग अगस्तमुनि, बुढना तैला गुप्तकाशी एवं उखीमठ का वर्ष 2024 -25 हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट अटल उत्कृष्ट विद्यालय बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के फलस्वरुप हाई स्कूल 65.65 एवं इंटरमीडिएट 85.12 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के हाई स्कूल में कुल 241 परीक्षार्थी सम्मिलित हुई जिनमें से 158 उत्तीर्ण एवं 01 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण एवं 83 बच्चों की कंपार्टमेंट जिनका कुल प्रतिशत 65.65 रहा

Featured Image

वहीं अटल उत्कृष्ट विद्यालय इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 363 परीक्षार्थी सम्मिलित हुई जिनमें से 309 उत्तीर्ण एवं 20 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण एवं 41 बच्चों की कंपार्टमेंट रहा कुल इंटरमीड प्रतिशत 85.12 प्रतिशत रहा। राजकीय इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि की छात्रा राधिका रावत ने 95% अंक प्राप्त कर टाप किया है। विद्यालय का इंटर में प्रतिशत 87.18 रहा। जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार में इंटरमीडिएट में शिवम जिरवान 96.40% दिव्या96.7%, कृतिका नेगी 89.20%, वहीं कामर्स में अनुष्का नेगी 95.40%, चंद्रशिखा 87.40%, अंशुमान 84.40 % तथा हाईस्कूल में हरदीप सिंह 94.20%, सौरभ गुप्ता 94.20%, शिखा 94%, अनुष्का 93.60% अंक प्राप्त किए। केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में इण्टरमीडिएट परीक्षा में विनम्र भट्ट 95% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिक्षा गुसाईं ने 93% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर किया। अनिरुद्ध 92.4% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहें। विद्यालय की प्राचार्य डॉ अदिति नेगी ने 35 विद्यार्थियों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहने पर छात्र छात्राओं को बधाई दी।हाईस्कूल परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में 97.2% अंक प्राप्त कर अभिनव नेगी प्रथम, पल्लवी त्रिपाठी 93.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय और अनुराग ममगाई 92.8% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय में कुल 38 विद्यार्थी अध्ययनरत थे तथा रिजल्ट 100% रहा। गुरू राम राम पब्लिक अस्कूल तिलणी रूद्रप्रयाग का कक्षा दसवी और बाहरवी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की 12वीं की छात्रा संचिता रावत ने 90 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान छात्र आयुष पवार ने 86% अंक तथा कक्षा दसवी में आर्यन बिष्ट ने 99 प्रतिशत अंको में साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान आयुष राणा 96 प्रतिशत अंक व तृतीय स्थान अंशु राणा ने 91 प्रतिशत उनके प्राप्त किये। बर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चौहान ने समस्त शिक्षणगाण अभिभावकों तथा विद्याथीयों के प्रयासो की सरहरना करते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को उनके उज्जल उज्जवल भविष्य के लिए शुभकमानाएँ दी।