158 बोतल अवैध शराब व 96 बोतल बीयर के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read17/05/2025 4:21 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।।
केदारनाथ धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध तरीके से शराब का भण्डारण, विक्रय, तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद पुलिस के स्तर से तीन अलग-अलग प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। देर रात्रि को थाना ऊखीमठ पुलिस के स्तर से चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07 D 3977 (Santro Car) में एक व्यक्ति प्रेम सिंह भण्डारी पुत्र कुन्दन सिंह, निवासी ग्राम खोड पोस्ट बकसीर थाना गुप्तकाशी जनपद रुद्रप्रयाग के कब्जे से कुल 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (120 बोतल मैकडॉवल्स/रॉय स्टैग व्हिस्की) एंव 04 पेटी बियर गॉड फादर (96 बोतल) की बरामदगी की गयी है। जिसके विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप चौहान, आरक्षी दीर्घायु शुक्ला, आरक्षी पंकज आर्य, आरक्षी चालक गिरीश सिंह व होमगार्ड संजय कुमार शामिल रहे। 
Advertisement

Advertisement

वहीं थाना अगस्त्यमुनि पुलिस के स्तर से चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजू सिंह, पुत्र लाल मणि, पुत्र लाल मणि सिंह, निवासी किंगक्रड मसूरी व मुगरा, कोटा नं0 5, थाना अवधि, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल पता गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग के कब्जे से 14 बोतल अवैध शराब व अभियुक्त मदन बहादुर शाही, पुत्र पूर्ण बहादुर शाही, निवासी ग्राम जुविधा, थाना खातलाघाट, प्रहारी, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल पता झोपड़ी बाजार, गौरीकुण्ड के कब्जे से 12 बोतल व 48 क्वार्टर (पव्वे) बरामद किये गये, जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पृथक-पृथक अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक जावेद अली, अपर उपनिरीक्षक योगेश शर्मा, आरक्षी सतवीर सिंह, आरक्षी विनोद शामिल रहे। जनपद पुलिस के स्तर से अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है। प्रचलित यात्रा अवधि में अब तक जनपद पुलिस के स्तर से आबकारी अधिनियम के तहत कुल 09 मुकदमे दर्ज कर 591 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है तथा 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है व शराब परिवहन में प्रयुक्त हुए 02 वाहन सीज किये गये हैं।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
 
                
                
                जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
158 बोतल अवैध शराब व 96 बोतल बीयर के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129







 
        
