दस्तक पहाड़ न्यूज, अगस्त्यमुनि।। दशज्यूला क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंजी काण्डई में शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) अनीता पंवार ने की। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Featured Image

कार्यक्रम के दौरान डीडीओ ने ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे और लोगों की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही हो। कार्यक्रम के दौरान पीएमजीएसवाई और पीडब्ल्यूडी द्वारा क्षेत्र में बन रही सड़कों के निर्माण कार्य में हो रही अनियमितओ को लेकर भारी आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीण कालिका काण्डपाल ने कहा कि कोटखाल जागतोली मोटर मार्ग अपग्रेडेशन का कार्य जनवरी 2025 तक पूरा हो था लेकिन अभी तक आधा काम भी नहीं हो पाया है। विभाग ने ठेकेदार के भरोसे काम छोड़ा हुआ है और कछुए की गति से यहां कार्य हो रहा है। वाहन स्वामी विपिन काण्डपाल ने कहा कि काम शुरू दो साल होने को है और सड़क को जगह जगह तोड़फोड़ कर छोड़ दिया गया है। जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई है। साथ ही आये दिन दोपहिया वाहनों से लेकर चौपहिया वाहन को क्षति पहुंच रही है। डीडीओ अनिता पंवार द्वारा एई बीरेंद्र सिंह को तत्काल सभी शिकायतों का संज्ञान लेकर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं विवेक काण्डपाल द्वारा पीडब्ल्यूडी द्वारा दशज्यूला क्षेत्र की मिसिंग लिंक निर्माण कार्य को पूरा करने में हो रही देरी की शिकायत की गयी। साथ ही इस सड़क के अंतिम टेन्डर होने के बाबजूद तीन महीने से ठेकेदार का बोंड न करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बैंजी काण्डई अनुसूचित जाति बस्ती की सड़क को विभाग द्वारा जानबूझ कर लटकाया जा रहा है। यदि जल्द ही कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो गांववासी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज की गयी, जिनमें से कई का मौके पर निस्तारण किया गया। जनसुनवाई शिविर में ग्रामीणों ने राशन, पेयजल, बिजली, पेंशन, आवास व आदि समस्याएं उठाईं। इस मौके पर कृषि, उद्यान विभाग ने किसानों को उन्नत बीज और तकनीकों की जानकारी दी। महिलाओं और युवाओं को महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार योजनाओं के बारे में बताया गया। ग्राम प्रशासक हेमा काण्डपाल समेत स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नमिता काण्डपाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से प्रशासन और जनता के बीच संवाद मजबूत होता है।