गौरीकुंड में बिछुड़े बालक, वनस्टॉप सेंटर ने माता-पिता से मिलवाया, गुमशुदा बच्चों और हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए वरदान बनी मुहिम
1 min read18/05/2025 6:53 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, गौरीकुंड।।
चौकी गौरीकुंड द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी गई की एक 7 वर्षीय बच्चा जो अपने को महाराष्ट्र, कोल्हापुर का बता रहा है, अपनी मां से अलग हो गया है और उसका कोई अन्य साथी वहां पर मौजूद नहीं है। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बच्चे को पुलिस की मदद से बच्चे को वन स्टॉप सेंटर में लाया गया, जहां बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष और चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक द्वारा बच्चे से विस्तृत पूछताछ की गई तथा उसकी मां और पिताजी के बारे में जानकारी ली गई।
Advertisement

Advertisement

बच्चे से पूछताछ करने के बाद उसने बताया कि उसका नाम राज है। वह अपनी मां और बड़े भाई के साथ श्री केदारनाथ की यात्रा में आया था जहां पर गौरीकुंड से ऊपर जाने पर उसका हाथ अपनी मां के हाथ से छूट गया और वह भीड़ में गुम हो गया। किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा उसे पुलिस तक पहुंचाया गया जहां पुलिस द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन को जानकारी प्रदान की गई। उसके पश्चात समन्वयक द्वारा बच्चे के पिता को फोन कर उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी गई और उसके पिता को तत्काल वन स्टॉप सेंटर में आने के लिए कहा गया।
Read Also This:
Advertisement

चार दिन वन स्टॉप सेंटर में बालक को आश्रय देने के बाद रहने के बाद थाना गौरीकुंड द्वारा वन स्टॉप सेंटर को सूचित किया गया कि उसकी मां का पता चल गया है और उसकी मां को वन स्टॉप सेंटर में भेजा जा रहा है। देर रात तक बच्चे के माता पिता दोनों के आने के पश्चात राज को उसकी माता रेखा देवी और पिता गोरख तुकाराम ग्राम बिश्रामपुर संगली महाराष्ट्र को सपुर्द किया गया है। इइस अवसर पर बच्चे के माता पिता ने वन स्टॉप सेंटर, बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्पलाइन का धन्यवाद ज्ञापित किया कि उनकी वजह से उनका बेटा सुरक्षित उन्हें वापस मिल गया।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
 
                
                
                जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गौरीकुंड में बिछुड़े बालक, वनस्टॉप सेंटर ने माता-पिता से मिलवाया, गुमशुदा बच्चों और हिंसा पीड़ित महिलाओं के लिए वरदान बनी मुहिम
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129







 
        
