अगस्त्यमुनि के विजयनगर गदेरे में खड़ी स्कूटी और बाइक भारी बारिश में बही
1 min read24/05/2025 6:51 am
दस्तक पहाड़ न्यूज , अगस्त्य मुनि, 24 मई 2025 – अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के विजयनगर इलाके में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के चलते स्थानीय गदेरा उफान पर आ गया और किनारे पार्क की गई कई दोपहिया वाहन इसकी चपेट में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई लोग अपनी स्कूटी और बाइक गधेरे के किनारे पार्क कर चले गए थे, लेकिन रात करीब दो बजे अचानक बारिश तेज हो गई और देखते ही देखते गदेरे के पानी ने वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और कई स्कूटी व बाइक बहकर नदी तक चली गईं। शनिवार सुबह-सुबह जब स्थानीय निवासी धर्मेन्द्र रावत, विपिन नेगी, हेमंत फर्स्वाण, रोहिणी धर देवशाली वहां पहुंचे तो गदेरे में खड़ी स्कूटी बाइकों को किसी तरह नदी तट से खींच कर किनारे लाए, फिलहाल 6 वाहन किनारे लगे हैं, वहां कितने वाहन खड़े थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान गदेरे और नालों के आसपास वाहन खड़े न करें।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि के विजयनगर गदेरे में खड़ी स्कूटी और बाइक भारी बारिश में बही
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129