केदारनाथ में पुलिस की तत्परता ने जीता दिल, श्रद्धालुओं को वापस मिली 50,000₹ की खोयी रकम
1 min read
24/05/20256:42 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, केदारनाथ।।
हैदराबाद आंध्र प्रदेश से श्री केदारनाथ धाम आये श्रद्धालु दम्पत्ति श्री पलकुर्थी सोमेश्वर एवं श्रीमती पलकुर्थी गायत्री की 50000 रुपये की नगदी मन्दिर परिसर में कहीं खो गयी थी, जब उनको ज्ञात हुआ कि उनके रुपये कहीं गिर गये हैं, तो वो बदहवास रुप से अपने पैसों की ढूंढखोज करने लगे। सौभाग्यवश उस नगदी पर मन्दिर परिसर ड्यूटी में तैनात अपर उपनिरीक्षक (अपर प्लाट्रून कमाण्डर) राजकुमार की नजर पड़ गयी, उन्होंने बिना वक्त गंवाए तत्काल उस नगदी को उठाया तथा मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए तत्काल खोया पाया केन्द्र से पीए सिस्टम पर उस नगदी के मिलने की घोषणा कराई। घोषणा सुनते ही श्री पलकुर्थी सोमेश्वर तथा उनकी पत्नी श्रीमती पलकुर्थी गायत्री तत्काल खोया पाया केन्द्र पहुंचें और अपनी नगदी के बारे में बताया। पहचान और आवश्यक सत्यापन के बाद अपर उपनिरीक्षक राजकुमार (अपर प्लाट्रून कमाण्डर) द्वारा दम्पत्ति की खोयी हुई नगदी 50000 रुपये को उनके सुपुर्द कर दिया।
अपनी खोयी हुयी नगदी 50000 रुपये वापस पाकर श्रद्धालु दम्पत्ति बेहद खुश और भावुक हो गये। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही और विशेषकर अपर उपनिरीक्षक राजकुमार की ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा हृदय से आभार व्यक्त किया।
केदारनाथ में पुलिस की तत्परता ने जीता दिल, श्रद्धालुओं को वापस मिली 50,000₹ की खोयी रकम
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज, केदारनाथ।।
हैदराबाद आंध्र प्रदेश से श्री केदारनाथ धाम आये श्रद्धालु दम्पत्ति श्री पलकुर्थी सोमेश्वर एवं श्रीमती पलकुर्थी गायत्री की 50000 रुपये की नगदी मन्दिर
परिसर में कहीं खो गयी थी, जब उनको ज्ञात हुआ कि उनके रुपये कहीं गिर गये हैं, तो वो बदहवास रुप से अपने पैसों की ढूंढखोज करने लगे। सौभाग्यवश उस नगदी पर मन्दिर
परिसर ड्यूटी में तैनात अपर उपनिरीक्षक (अपर प्लाट्रून कमाण्डर) राजकुमार की नजर पड़ गयी, उन्होंने बिना वक्त गंवाए तत्काल उस नगदी को उठाया तथा मानवता और
कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए तत्काल खोया पाया केन्द्र से पीए सिस्टम पर उस नगदी के मिलने की घोषणा कराई। घोषणा सुनते ही श्री पलकुर्थी सोमेश्वर तथा
उनकी पत्नी श्रीमती पलकुर्थी गायत्री तत्काल खोया पाया केन्द्र पहुंचें और अपनी नगदी के बारे में बताया। पहचान और आवश्यक सत्यापन के बाद अपर उपनिरीक्षक
राजकुमार (अपर प्लाट्रून कमाण्डर) द्वारा दम्पत्ति की खोयी हुई नगदी 50000 रुपये को उनके सुपुर्द कर दिया।
अपनी खोयी हुयी नगदी 50000 रुपये वापस पाकर श्रद्धालु दम्पत्ति बेहद खुश और भावुक हो गये। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही और विशेषकर अपर
उपनिरीक्षक राजकुमार की ईमानदारी तथा कर्तव्यनिष्ठा की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा हृदय से आभार व्यक्त किया।