सैनिक स्कूल परीक्षा में आर टेक आईटी एकेडमी अगस्त्यमुनि के 12 छात्र-छात्राओं को मिली सफलता, जनपद रुद्रप्रयाग का बढ़ाया, बधाई
1 min read27/05/2025 11:21 am
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।।
शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 17 वर्षों से उत्कृष्ट योगदान दे रहा आर टेक आईटी एकेडमी, विजयनगर अगस्त्यमुनि इस वर्ष भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है। संस्थान के 12 छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर न केवल अपने परिवार और शिक्षकों को गर्वित किया, बल्कि पूरे जनपद रुद्रप्रयाग का मान भी बढ़ाया।
Advertisement

Advertisement

संस्थान के संस्थापक कालिका काण्डपाल ने जानकारी दी कि इस वर्ष जिन 12 छात्रों ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, उनमें अनमोल बैंजवाल, आकांक्षा, अक्षत भारती, अनुष्का डिमरी, अर्नव रावत, अर्पित भण्डारी, ध्रुवा, कार्तिक, श्रुति, वैभव, आरव भण्डारी और अराध्या शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष संस्थान में तैयारी कर रहे 10 बच्चों ने सैनिक स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की थी। साथ ही नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भी विगत वर्ष 7 छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी। इस वर्ष भी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में 12 व नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 4 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी है। उन्होंने इस सफलता के लिए योग्य शिक्षकों की टीम, अभिभावकों के सहयोग और छात्र छात्राओं की नियमित अभ्यास को बताया है। कहा कि संस्थान के पास अनुभवी शिक्षकों की टीम है जिनमें एसपी शर्मा, प्रियंका रावत, नवीन बागड़ी, शालिनी भट्ट, दीपक सेमवाल, प्रिंसा रावत एवं बबेन्द्र सिंह प्रमुख हैं। ये शिक्षक न केवल विषय विशेषज्ञ हैं, बल्कि बच्चों के मानसिक और शैक्षिक विकास में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही संस्थान द्वारा डिजाटल क्लासेस विषयों को आसान रुप में प्रस्तुत करने में सहायता प्रदान कर रही है। जिसे बच्चों द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है।
Read Also This:
Advertisement

बता दें कि आर टेक आईटी एकेडमी जनपद का एकमात्र ऐसा संस्थान है, जो विगत 17 वर्षों से कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, जेईई, नीट, एनडीए और अन्य एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करवा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए यह संस्थान एक सशक्त शैक्षिक विकल्प बनकर उभरा है।
संस्थान के संस्थापक श्री काण्डपाल ने बताया कि आने वाले समय में तकनीकी का और प्रभावी प्रयोग कर ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल क्लासरूम, और करियर काउंसलिंग जैसी नई योजनाएं भी शुरू की जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक छात्र उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त कर सकें।
छात्रों की इस उपलब्धि पर अभिभावकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शिक्षाप्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए संस्थान को बधाई दी है। लोगों का कहना है कि ऐसे संस्थानों के प्रयासों से ही पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा की नई अलख जगाई जा रही है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सैनिक स्कूल परीक्षा में आर टेक आईटी एकेडमी अगस्त्यमुनि के 12 छात्र-छात्राओं को मिली सफलता, जनपद रुद्रप्रयाग का बढ़ाया, बधाई
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








