दस्तक पहाड़ न्यूज, दिल्ली।। देश में कोरोना मामलों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी नए अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 203 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. कोरोना से अब तक कुल 28 लोगों की मौत हुई है. मौजूदा वक्त में कोरोना से जुड़े एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3961 हो गई है. पिछले 24 घंटों में दो मरीजों ने दम तोड़ा है. इनमें कर्नाटक और केरल से एक-एक मरीज थे।पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों की बढ़ोतरी पश्चिम बंगाल में हुई है.

Featured Image

वहीं, केरल 1400 एक्टिव मामलों के साथ नंबर एक पर है. मौजूदा वक्त में महाराष्ट्र में 485, दिल्ली में 436, गुजरात में 320, पश्चिम बंगाल में 287, कर्नाटक में 238, तमिलनाडु में 199 और उत्तर प्रदेश में 149 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा भी कई राज्यों में कोरोना के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं, जिनकी संख्या 100 से कम है। वैक्‍सीन की तीन डोज ले चुके व्‍यक्ति की भी मौत 31 मई को बेंगलुरु में 63 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसे दोनों वैक्सीन के साथ बूस्टर डोज भी लगी थी। इसके अलावा महाराष्ट्र-केरल में सबसे ज्यादा 7-7 लोगों ने जान गंवाई है। आपको बता दें कि भारत के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच देश में चार नए वैरिएंट मिले हैं। ICMR के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वे LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के हैं। बाकी जगहों से नमूने लेकर सीक्वेंसिंग की जा रही है, ताकि नए वैरिएंट की जांच की जा सके। मामले बहुत गंभीर नहीं हैं और लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए, बस सतर्क रहना चाहिए। मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें सरकार और स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने, मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की अपील की है। अस्पतालों में आने वाले पांच प्रतिशत इन्फ्लुएंजा और शत प्रतिशत गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी से संबंधित मरीजों की कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया गया है। यदि किसी को सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द आदि जैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में रिपोर्ट करने को कहा गया है। बीते 24 घंटे में कहां कितने केस मिले राज्य कोरोना केस केरल 64 पश्चिम बंगाल 82 दिल्ली 61 गुजरात 55 उत्तर प्रदेश 32 महाराष्ट्र 18 तमिलनाडु 14 आंध्र प्रदेश 6 पुडुचेरी 4 हरियाणा 4 कर्नाटक 4 मध्य प्रदेश 3 असम 3 सिक्किम 3 ओडिशा 2 गोवा 2 राजस्थान 2 पंजाब 1 उत्तराखंड 1 कहां कुल कितने एक्‍टिव केस   राज्य एक्टिव कोरोना केस केरल 1400 महाराष्ट्र 485 दिल्ली 436 कर्नाटक 238 पश्चिम बंगाल 287 तमिलनाडु 199 उत्तर प्रदेश 149 गुजरात 320 पुडुचेरी 45 राजस्थान 62 हरियाणा 30 आंध्र प्रदेश 23 मध्य प्रदेश 19 पंजाब 6 जम्मू कश्मीर 6 झारखंड 6