पर्यटन गाँव सारी में पर्यावरण जागरूकता की शुरुआत, 12 बोरी प्लास्टिक कचरा किया एकत्र
1 min read05/06/2025 6:43 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तुंगनाथ घाटी के पर्यटन गाँव सारी में पर्यावरण जागरूकता की शुरुआत स्वच्छता कार्यक्रम के साथ हुई, जिसके तहत गाँव से करीब 12 बोरी प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया। होम स्टे एशोसिएशन, युवक मंगल दल एवं नंदादेवी मेला समिति सारी के सदस्यों ने गाँव में सड़क के किनारे आबादी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान पर्यटकों और स्थानीय निवासियों, व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। गाँव पहुंच रहे पर्यटकों से अपील की कि रास्तों में कूड़ा न डालें ताकि वातावरण स्वच्छ बना रहे हैं। सफाई अभियान में शामिल सदस्यों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण भी किया।
Advertisement

अभियान में शामिल हुए दिलमी निवासी वर्तमान में दिल्ली में सेवारत युवक कैलाश नौटियाल ने कहा कि जन सहभागिता से गाँव को स्वच्छ और खूब हरा भरा रख सकते हैं। कहा कि स्थानीय लोगों को ही कचरा निस्तारण की कुछ शुरुआत करनी होगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां हमारे गांव को साफ देख सकें। से.नि. सूचना अधिकारी जी.एस.भट्ट ने कहा कि स्थानीय निवासियों और पर्यटकों की साझी कोशिशों से ही हम अपने गाँव की सुंदरता और शुद्धता को सुरक्षित रख सकते हैं। देवरिया ताल के प्रवेश द्वार पर टूरिस्ट भी इस अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर होम स्टे एसोसिएशन, नव युवक मंगल दल व नंदा देवी मेला कमेटी के करीब 15 सदस्य सहित युवा एवं बच्चे शामिल रहे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पर्यटन गाँव सारी में पर्यावरण जागरूकता की शुरुआत, 12 बोरी प्लास्टिक कचरा किया एकत्र
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









