पर्यटन गाँव सारी में पर्यावरण जागरूकता की शुरुआत, 12 बोरी प्लास्टिक कचरा किया एकत्र
1 min read
05/06/20256:43 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तुंगनाथ घाटी के पर्यटन गाँव सारी में पर्यावरण जागरूकता की शुरुआत स्वच्छता कार्यक्रम के साथ हुई, जिसके तहत गाँव से करीब 12 बोरी प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया। होम स्टे एशोसिएशन, युवक मंगल दल एवं नंदादेवी मेला समिति सारी के सदस्यों ने गाँव में सड़क के किनारे आबादी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान पर्यटकों और स्थानीय निवासियों, व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। गाँव पहुंच रहे पर्यटकों से अपील की कि रास्तों में कूड़ा न डालें ताकि वातावरण स्वच्छ बना रहे हैं। सफाई अभियान में शामिल सदस्यों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण भी किया।
अभियान में शामिल हुए दिलमी निवासी वर्तमान में दिल्ली में सेवारत युवक कैलाश नौटियाल ने कहा कि जन सहभागिता से गाँव को स्वच्छ और खूब हरा भरा रख सकते हैं। कहा कि स्थानीय लोगों को ही कचरा निस्तारण की कुछ शुरुआत करनी होगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां हमारे गांव को साफ देख सकें। से.नि. सूचना अधिकारी जी.एस.भट्ट ने कहा कि स्थानीय निवासियों और पर्यटकों की साझी कोशिशों से ही हम अपने गाँव की सुंदरता और शुद्धता को सुरक्षित रख सकते हैं। देवरिया ताल के प्रवेश द्वार पर टूरिस्ट भी इस अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर होम स्टे एसोसिएशन, नव युवक मंगल दल व नंदा देवी मेला कमेटी के करीब 15 सदस्य सहित युवा एवं बच्चे शामिल रहे।
पर्यटन गाँव सारी में पर्यावरण जागरूकता की शुरुआत, 12 बोरी प्लास्टिक कचरा किया एकत्र
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तुंगनाथ घाटी के पर्यटन गाँव सारी में पर्यावरण जागरूकता की शुरुआत स्वच्छता कार्यक्रम के साथ हुई, जिसके तहत गाँव से करीब 12
बोरी प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया। होम स्टे एशोसिएशन, युवक मंगल दल एवं नंदादेवी मेला समिति सारी के सदस्यों ने गाँव में सड़क के किनारे आबादी क्षेत्र
में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान पर्यटकों और स्थानीय निवासियों, व्यापारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। गाँव पहुंच
रहे पर्यटकों से अपील की कि रास्तों में कूड़ा न डालें ताकि वातावरण स्वच्छ बना रहे हैं। सफाई अभियान में शामिल सदस्यों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण
भी किया।
अभियान में शामिल हुए दिलमी निवासी वर्तमान में दिल्ली में सेवारत युवक कैलाश नौटियाल ने कहा कि जन सहभागिता से गाँव को स्वच्छ और खूब हरा भरा रख सकते हैं।
कहा कि स्थानीय लोगों को ही कचरा निस्तारण की कुछ शुरुआत करनी होगी, ताकि आने वाली पीढ़ियां हमारे गांव को साफ देख सकें। से.नि. सूचना अधिकारी जी.एस.भट्ट ने कहा
कि स्थानीय निवासियों और पर्यटकों की साझी कोशिशों से ही हम अपने गाँव की सुंदरता और शुद्धता को सुरक्षित रख सकते हैं। देवरिया ताल के प्रवेश द्वार पर
टूरिस्ट भी इस अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर होम स्टे एसोसिएशन, नव युवक मंगल दल व नंदा देवी मेला कमेटी के करीब 15 सदस्य सहित युवा एवं बच्चे शामिल रहे।