केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बेख़ौफ़ माफिया, अवैध शराब, मांस बेच रहे नेपाली नागरिक, 40 किलो मांस के साथ नेपाली महिला गिरफ्तार
1 min read10/06/2025 4:25 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज, गौरीकुंड।। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर नेपाली नागरिकों की शराब मांस के अवैध कारोबार में बढ़ती संलिप्तता चिन्ता का विषय बनता जा रहा है। सोनप्रयाग में फिर पुलिस चेकिंग के दौरान एक नेपाली महिला से बरामद किया गया 40 कि.ग्रा. मांस (चिकन) बरामद हुआ।
आपरेशन लगाम के तहत प्रचलित यात्रा काल में अवांछित गतिविधियों की रोकथाम हेतु जनपद पुलिस के स्तर से निरन्तर चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान 1 नेपाली महिला रामकली पत्नी राजेश निवासी नेपाल, हाल मजदूर गौरीकुण्ड के कब्जे से दो कट्टों के अन्दर छोटे-छोटे थैलों में रखा हुआ कटा हुआ तकरीबन 40 कि.ग्रा. चिकन बरामद हुआ। पूछताछ में इनके द्वारा इस चिकन का उपयोग अन्य नेपाली मजदूरों व घोड़ा-खच्चर संचालन का कार्य कर रहे व्यक्तियों को विक्रय करना था। बरामद हुए चिकन को गड्डों में डालकर आवश्यकतानुसार फिनाइल व नमक डालकर विनष्टीकरण की कार्यवाही की गयी। इस महिला को कड़ी हिदायत देकर व इसके विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी है।
Advertisement

अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से 320 कि.ग्रा. मांस (मटन/चिकन) के विनष्टीकरण की कार्यवाही करते हुए इस कार्य में संलिप्त 24 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बेख़ौफ़ माफिया, अवैध शराब, मांस बेच रहे नेपाली नागरिक, 40 किलो मांस के साथ नेपाली महिला गिरफ्तार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









