नवीन सेमवाल निर्विरोध चुने गए क्षेत्र पंचायत सदस्य, जताया जनता का आभार
1 min read24/06/2025 5:13 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों पर हाईकोर्ट की रोक के बावजूद राज्य के कई गांवों में निर्विरोध जन प्रतिनिधि चुने जाने का दौर जारी है। रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड की क्षेत्र पंचायत भुनालगांव सीट से ग्राम पंचायत डांगी, खोड़ भुनालगांव की समस्त जनता ने सर्वसम्मति से नवीन सेमवाल को अपना प्रतिनिधि चुना है। यह चयन बिना किसी विरोध के संपन्न हुआ, जो क्षेत्र की एकता और आपसी सहयोग की मिसाल बन गया है।
नवीन सेमवाल को निर्विरोध चुने जाने पर ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। चयन के बाद नवीन सेमवाल ने जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह जीत मेरी नहीं, पूरे क्षेत्र की है। जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा। क्षेत्र के समग्र विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसे मूलभूत मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।”
Advertisement

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि नवीन सेमवाल जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और उनकी सहजता, सरलता और सक्रियता ही उन्हें इस पद के लिए सबसे उपयुक्त बनाती है।
Read Also This:
Advertisement

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के मातबर सिंह, शेर सिंह, आरोप सिंह, बचन सिंह रावत, हीरा सिंह राणा, कलम सिंह, योगबंर बैरवाण, विजय प्रकाश शाह, भगवान सिंह, ईश्वर सिंह, अजय, दीवान सिंह, बलराम सिंह सहित वरिष्ठ जनों और युवाओं ने खुशी जताते हुए उम्मीद जताई कि नवीन सेमवाल क्षेत्र के विकास के लिए नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
नवीन सेमवाल निर्विरोध चुने गए क्षेत्र पंचायत सदस्य, जताया जनता का आभार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








