केदारनाथ धाम आये यात्रियों से अभद्रता करने वाले होटल संचालक को थाना गुप्तकाशी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
1 min read
Lavc57.107.100
25/06/20257:34 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज गुप्तकाशी।।
केदारनाथ धाम आये यात्रियों से अभद्रता करने वाले होटल संचालक को थाना गुप्तकाशी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज कर स्पष्ट सन्देश दिया किश्रद्धालुओ के साथ अभद्रता करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
गत दिवस 24 जून 2025 को राजस्थान से आये 26 यात्रियों के समूह द्वारा पुलिस को शिकायत की गयी कि उनके द्वारा अपनी केदारनाथ यात्रा के लिए फाटा में टू द वाइल्ड होटल कराया गया था। दिनांक 22 जून 2025 को रात में आने तथा 22 जून को ही प्रातःकाल होने से पहले ही ये सभी लोग केदारनाथ यात्रा पर निकल गये थे। जब 24 जून 2025 को दुबारा से इसी होटल में आये तो होटल वालों द्वारा इनका होटल मेें रखा सामान भी बाहर फेंका था तथा इस बारे में पूछे जाने पर होटल संचालक इनके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया व अत्यधिक हंगामा काटने लगा। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर चौकी फाटा से आवश्यक पुलिस बल सम्बन्धित मौके पर पहुंचा जहां पर देखा कि होटल टू द वाइल्ड (ग्राम मैखण्डा फाटा) में होटल संचालक आकाश त्यागी द्वारा काफी शोर शराबा किया जा रहा था व किसी की सुनने को तैयार नहीं था। पुलिस के स्तर से समझाने का प्रयास करने पर भी वह नहीं मान रहा था। ऐसे में यह आवश्यक हो गया था कि इस व्यक्ति के विरूद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। पुलिस के स्तर से इस व्यक्ति को शान्ति भंग करने के जुर्म में धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (पूर्व प्रचलित धारा 151 सीआरपीसी) के तहत गिरफ्तार करते हुए थाना गुप्तकाशी पर लाया गया। जहां से इसको मा0 न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट ऊखीमठ के समक्ष पेश किया गया है।
आकाश त्यागी पुत्र श्री नीरज त्यागी हाल निवासी/संचालक टू द वाईल्ड होटल मैखण्डा (फाटा) जिला रुद्रप्रयाग।
स्थायी पता – बी 710 बालमुकुन्द रेजिडेन्सी राजनगर, एक्सटेंशन, गाजियाबाद, उत्तर-प्रदेश।
इसके अतिरिक्त यात्रियों के साथ आये ट्रिप गाइड जिनके द्वारा अपने लाये हुए यात्रियों की व्यवस्था सही ढंग से करा पाने में असमर्थ रहे तथा होटल संचालक व यात्रियों के मध्य उपजे विवाद को निपटाने में नाकाम रहे, जबकि यात्रियों को इस ट्रिप/यात्रा से सम्बन्धित सारी जिम्मेदारी इनकी ही थी, इनके विरुद्ध भी उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 (क) के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।
1- अंकित पुत्र श्री हीरा कान्त, निवासी भागलपुर, बिहार।
2- यश कार्तिकेय पुत्र श्री अमीर चन्द्र निवासी मोदीपुर, वेस्ट दिल्ली।
जनपद पुलिस के स्तर से पहले से ही स्पष्ट संदेश है कि केदारनाथ धाम यात्रा पर आये यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता स्वीकार्य नहीं होगी। यदि किसी को लगता है कि यात्री के स्तर से भी अभद्रता या गलत व्यवहार किया गया है तो ऐसी स्थिति में स्थानीय अधिकारिता के नजदीकी पुलिस स्टेशन या चौकी को सूचित करें न कि स्वयं ही कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करें। पुलिस के स्तर से नियमानुसार उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
केदारनाथ धाम आये यात्रियों से अभद्रता करने वाले होटल संचालक को थाना गुप्तकाशी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज गुप्तकाशी।।
केदारनाथ धाम आये यात्रियों से अभद्रता करने वाले होटल संचालक को थाना गुप्तकाशी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज कर स्पष्ट सन्देश दिया किश्रद्धालुओ के साथ
अभद्रता करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
गत दिवस 24 जून 2025 को राजस्थान से आये 26 यात्रियों के समूह द्वारा पुलिस को शिकायत की गयी कि उनके द्वारा अपनी केदारनाथ यात्रा के लिए फाटा में टू द वाइल्ड होटल
कराया गया था। दिनांक 22 जून 2025 को रात में आने तथा 22 जून को ही प्रातःकाल होने से पहले ही ये सभी लोग केदारनाथ यात्रा पर निकल गये थे। जब 24 जून 2025 को दुबारा से इसी
होटल में आये तो होटल वालों द्वारा इनका होटल मेें रखा सामान भी बाहर फेंका था तथा इस बारे में पूछे जाने पर होटल संचालक इनके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया व
अत्यधिक हंगामा काटने लगा। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर चौकी फाटा से आवश्यक पुलिस बल सम्बन्धित मौके पर पहुंचा जहां पर देखा कि होटल टू द वाइल्ड (ग्राम
मैखण्डा फाटा) में होटल संचालक आकाश त्यागी द्वारा काफी शोर शराबा किया जा रहा था व किसी की सुनने को तैयार नहीं था। पुलिस के स्तर से समझाने का प्रयास करने पर
भी वह नहीं मान रहा था। ऐसे में यह आवश्यक हो गया था कि इस व्यक्ति के विरूद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। पुलिस के स्तर से इस व्यक्ति को
शान्ति भंग करने के जुर्म में धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (पूर्व प्रचलित धारा 151 सीआरपीसी) के तहत गिरफ्तार करते हुए थाना गुप्तकाशी पर लाया गया।
जहां से इसको मा0 न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट ऊखीमठ के समक्ष पेश किया गया है।
गिरफ्तार हुए व्यक्ति का विवरण-
आकाश त्यागी पुत्र श्री नीरज त्यागी हाल निवासी/संचालक टू द वाईल्ड होटल मैखण्डा (फाटा) जिला रुद्रप्रयाग।
स्थायी पता - बी 710 बालमुकुन्द रेजिडेन्सी राजनगर, एक्सटेंशन, गाजियाबाद, उत्तर-प्रदेश।
इसके अतिरिक्त यात्रियों के साथ आये ट्रिप गाइड जिनके द्वारा अपने लाये हुए यात्रियों की व्यवस्था सही ढंग से करा पाने में असमर्थ रहे तथा होटल संचालक व
यात्रियों के मध्य उपजे विवाद को निपटाने में नाकाम रहे, जबकि यात्रियों को इस ट्रिप/यात्रा से सम्बन्धित सारी जिम्मेदारी इनकी ही थी, इनके विरुद्ध भी
उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 (क) के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।
1- अंकित पुत्र श्री हीरा कान्त, निवासी भागलपुर, बिहार।
2- यश कार्तिकेय पुत्र श्री अमीर चन्द्र निवासी मोदीपुर, वेस्ट दिल्ली।
जनपद पुलिस के स्तर से पहले से ही स्पष्ट संदेश है कि केदारनाथ धाम यात्रा पर आये यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता स्वीकार्य नहीं होगी। यदि किसी
को लगता है कि यात्री के स्तर से भी अभद्रता या गलत व्यवहार किया गया है तो ऐसी स्थिति में स्थानीय अधिकारिता के नजदीकी पुलिस स्टेशन या चौकी को सूचित करें न
कि स्वयं ही कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करें। पुलिस के स्तर से नियमानुसार उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।