वन महोत्सव के तहत अगस्त्यमुनि के तड़ाग व गिवाला गांवों में वृहद वृक्षारोपण अभियान वन पंचायतों के सहयोग से लगाए गए फलदार, फूलदार व चारापती पौधे अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग)। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग द्वारा जनपद में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण अभियान जोरों पर है। इसी कड़ी में मंगलवार को अगस्त्यमुनि रेंज अधिकारी हरी शंकर रावत के मार्गदर्शन में तड़ाग गांव और गिवाला गांव में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान रेंज अधिकारी

Featured Image

ने बताया कि वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वन पंचायतों के सहयोग से जंगलों में फलदार, चारापती व फूलों के एक हज़ार से अधिक पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखना, जैव विविधता को संरक्षित करना और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में गिवाला गांव की सरपंच श्रीमती दीपा देवी, वन दरोगा अंकित सकलानी, सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र प्रसाद पुरोहित, वन आरक्षी साक्षी, शालू, देवी प्रसाद सहित कई ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। स्थानीय ग्रामीणों ने भी वन विभाग की इस पहल की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के इस प्रयास में लगातार सहयोग देने का आश्वासन दिया।