दस्तक पहाड़ न्यूज श्रीनगर।। देश भर में चल रही "नाम" की राजनीति पर श्रीनगर गढ़वाल नगर निगम की मेयर आरती भंडारी ने एक बड़ा और दूरदर्शी फैसला लेते हुए नगरवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक नई व्यवस्था लागू की है। अब नगर निगम क्षेत्र में स्थित हर दुकान के बाहर दुकानदार को अपना नाम स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य होगा। इस निर्णय का उद्देश्य न सिर्फ पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और धार्मिक सद्भावना को भी बनाए रखना है। आगामी कावड़ यात्रा, नवरात्रि,

Featured Image

श्राद्ध मास पित्र पक्ष जैसे धार्मिक अवसरों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की गलतफहमी या जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली स्थिति से बचा जा सके। मेयर आरती भंडारी ने कहा, "नगर निगम का प्रयास है कि व्यापारिक गतिविधियाँ पारदर्शी रहें और सभी धर्मों का सम्मान करते हुए कोई भी ऐसा नाम या पहचान इस्तेमाल न की जाए जो किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करे।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुकानों के नामों में मालिक का नाम अनिवार्य रूप से दिखना चाहिए और ऐसे नामों से परहेज किया जाए जो दूसरे धर्मों से जुड़कर भ्रम उत्पन्न कर सकते हैं।