विधायक आशा नौटियाल ने सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया, मानवता की मिसाल पेश की
1 min read11/07/2025 10:36 pm
मालाकुंठी (ब्यासी), रुद्रप्रयाग। गुरुवार को ब्यासी के निकट मालाकुंठी क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई, जिससे उसमें सवार चार व्यक्ति एवं एक बच्चा घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल घटनास्थल से गुजर रही थीं। स्थिति को देखते हुए उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों की सहायता की।
विधायक नौटियाल ने मौके पर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई और घायलों को ऋषिकेश एम्स भेजवाया। अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने एम्स प्रशासन से बात कर घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए।
Advertisement

Advertisement

घायल लोग रुद्रप्रयाग के कमेड़ा क्षेत्र से देहरादून जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। विधायक की त्वरित सहायता और मानवीय भाव से की गई सेवा की सराहना करते हुए राहगीरों व स्थानीय लोगों ने उनका आभार जताया।
Read Also This:
Advertisement

इस अवसर पर विधायक आशा नौटियाल ने कहा, “हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है। संकट के समय एक-दूसरे की मदद करना हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है।”
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
विधायक आशा नौटियाल ने सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया, मानवता की मिसाल पेश की
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








