केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड शटल पार्किंग के पास गहरी खाई में जा गिरा व्यक्ति, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
1 min read
19/07/20258:27 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज गौरीकुंड।।
केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड शटल पार्किंग के पास एक अज्ञात व्यक्ति गहरी खाई में जा गिरा। गनीमत यह रही कि उक्त व्यक्ति मंदाकिनी नदी में नहीं बहा। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी की मदद से खाई में उतरकर स्ट्रेचर से घायल व्यक्ति को सड़क मार्ग तक पहुंचाया, जिसके बाद घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
शनिवार शाम के करीब चार बजकर चालीस मिनट पर एसडीआरएफ को सूचना मिली कि गौरीकुंड के निकट एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम इंचार्ज आशीष डिमरी के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने 40 मीटर गहरी खाई में उतरकर बेहोशी की हालत में घायल व्यक्ति का रेस्क्यू किया। घायल को स्ट्रेचर और रस्सी की मदद से सावधानीपूर्वक निकालकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। जिसके बाद इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। एसडीआरएफ इंचार्ज आशीष डिमरी ने बताया कि गनीमत यह रही कि खाई में गिरा व्यक्ति मंदाकिनी नदी में नहीं बहा। नदी किनारे गिरने के बाद उक्त व्यक्ति बेहोश हो गया। टीम में अस्सिटेंट कमांडेंट सुनील यादव, इंस्पेक्टर अमृत लाल मीना, एसडीआरएफ टीम लीडर आशीष डिमरी सहित अन्य मौजूद थे।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड शटल पार्किंग के पास गहरी खाई में जा गिरा व्यक्ति, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज गौरीकुंड।।
केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड शटल पार्किंग के पास एक अज्ञात व्यक्ति गहरी खाई में जा गिरा। गनीमत यह रही कि उक्त व्यक्ति मंदाकिनी नदी में नहीं बहा।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी की मदद से खाई में उतरकर स्ट्रेचर से घायल व्यक्ति को सड़क मार्ग तक पहुंचाया, जिसके बाद
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
शनिवार शाम के करीब चार बजकर चालीस मिनट पर एसडीआरएफ को सूचना मिली कि गौरीकुंड के निकट एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ
टीम इंचार्ज आशीष डिमरी के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने 40 मीटर
गहरी खाई में उतरकर बेहोशी की हालत में घायल व्यक्ति का रेस्क्यू किया। घायल को स्ट्रेचर और रस्सी की मदद से सावधानीपूर्वक निकालकर सड़क मार्ग तक पहुंचाया
गया। जिसके बाद इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। एसडीआरएफ इंचार्ज आशीष डिमरी ने
बताया कि गनीमत यह रही कि खाई में गिरा व्यक्ति मंदाकिनी नदी में नहीं बहा। नदी किनारे गिरने के बाद उक्त व्यक्ति बेहोश हो गया। टीम में अस्सिटेंट कमांडेंट
सुनील यादव, इंस्पेक्टर अमृत लाल मीना, एसडीआरएफ टीम लीडर आशीष डिमरी सहित अन्य मौजूद थे।