दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। शुक्रवार रात को हुई भारी बारिश और अतिवृष्टि ने अगस्त्यमुनि क्षेत्र के कई गांवों में भारी तबाही मचाई। बगरधार, परबू, रुमसी, चमेली और सिलकोट क्षेत्र में आधी रात के बाद हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मकान, गौशालाएं, पेयजल योजनाएं, सिंचाई नहरें, संपर्क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सौड़ी क्षेत्र की सभासद सोनिया सजवाण ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र और चमेली ग्राम सभा के संयुक्त हिस्से बगरधार में देर रात अतिवृष्टि के चलते भारी

Featured Image

भूस्खलन हुआ है। स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह सजवाण, दीपक सिंह, दिनेश सिंह, यशवीर सजवाण, दलीप सिंह, अवतार सिंह, जगदीश सिंह सजवाण समेत 10 से अधिक परिवारों के मकान खतरे की जद में आ गए हैं। इनमें से चार आवासीय भवन पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं। राजस्व विभाग की टीम और नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी, सभासद सोनिया सजवाण मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। प्रभावित परिवारों को रहने के लिए पंचायत भवन में व्यवस्था की गई है। वही बगरधार के स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से तत्काल राहत व पुनर्वास की मांग की है। बनियाड़ी वार्ड के समीप परबू तोक में बसे आठ परिवारों को भी खतरा बना है, स्थानीय निवासी सौरभ सिंह ने बताया कि यहाँ आवासीय भवनों के ऊपर चार जगहों पर भूस्खलन हुआ है। आगे पढ़िए- [caption id="attachment_46286" align="alignnone" width="963"] बगरधार में मलबे में दबे आशियाने[/caption] [caption id="attachment_46282" align="alignnone" width="640"] मलबे में दबी स्कूटी[/caption] चमेली गांव के चरपाणी में सड़क बही - चमेली गाँव के पणधारा तोक के चरपाणी में सड़क का पूरा पुस्ता बह चुका है जिससे दो दर्जन से अधिक गाँवों का संपर्क टूट गया। चमेली निवासी जयानंद भारती ने बताया कि रात की बारिश से गाँव जाने के पैदल रास्ते भी कट गए हैं और पेयजल व सिंचाई की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। [caption id="attachment_46283" align="alignnone" width="640"] चरपाणी में बाधित सड़क[/caption] मलबे में दबे कमरे, स्कूटी और दो कार - अमोटा पेट्रोल पंप के पास तिगड्डू गदेरे में आए भारी मलबे से वसुंधरा होमस्टे को भारी क्षति पहुंची है। होमस्टे के कमरों में रखा सारा सामान मलबे में दब गया है, जबकि किचन पूरी तरह मलबे से भर चुका है। एक बोलेरो, एक स्कॉर्पियो और एक स्कूटी भी मलबे में दब गई। [caption id="attachment_46284" align="alignnone" width="640"] मलबे में दबी कार[/caption] हिमालयन होमस्टे को भी खतरा, पुलिया बही - बेडूबगड़ क्षेत्र में सड़क से आए मलबे के कारण हिमालयन होमस्टे की सुरक्षा दीवार (पुस्ता) ढह गई है, जिससे भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। एक पुलिया बह गई है और सड़क नीचे बसी बस्तियों के लिए खतरा बना है। जवाहर नगर और विजयनगर भी प्रभावित - विजयनगर गदेरे के उफान में पैदल मार्ग की टाइल्स बह गयी वही ताली बगर वार्ड के धान्यू में आवासीय मकानों के ऊपर भारी मलबा और पत्थर आने से खतरा बन गया है। स्थानीय निवासी नीरज मलासी ने बताया कि देर रात उनके मकान के ऊपर जंगल के हिस्सा अचानक दरकने लगा, बड़े पत्थर और मलबा मकानों से कुछ दूरी पर अटका है। रात भर वो इस भय से सो नही सके। जवाहरनगर में टाइल्स मार्ग का हिस्सा टूट चुका है। जिससे सबसे ज्यादा स्कूल जाने वाले बच्चों को हो गई है। [caption id="attachment_46285" align="alignnone" width="640"] जवाहरनगर टाइल्स मार्ग[/caption] [caption id="attachment_46287" align="alignnone" width="640"] धान्यू में आया मलबा[/caption] अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रभावित क्षेत्रों में अभी भी मलबा हटाने का कार्य जारी है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।