गौरीकुंड मार्ग पर बारिश बनी बाधा, एनडीआरएफ ने अब तक 1550 यात्रियों को किया सुरक्षित रेस्क्यू
1 min read26/07/2025 4:33 pm
दस्तक पहाड न्यूज, गौरीकुंड।।
लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुंड के पास मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे केदारनाथ यात्रा प्रभावित हो रही है। मार्ग पर मलबा, भारी पत्थरों और बोल्डर्स की मौजूदगी से रास्ता खोलने के प्रयासों में भारी दिक्कतें आ रही हैं। लोक निर्माण विभाग एवं आपदा प्रबंधन टीमें लगातार कार्य कर रही हैं, लेकिन मौसम रुक-रुक कर बाधा बन रहा है। प्रशासन की ओर से बताया गया कि केदारनाथ धाम से लौट रहे यात्रियों को एनडीआरएफ पुलिस की मदद से बाधित क्षेत्र से सुरक्षित पार कराया जा रहा है। अब तक करीब 1550 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर सोनप्रयाग की ओर भेजा गया है। इधर, केदारनाथ धाम की ओर यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से गौरीकुंड और सोनप्रयाग में ही रोका गया है। उन्हें भोजन, ठहराव और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि मार्ग खुलते ही आगे की यात्रा शुरू करवाई जाएगी। प्रशासन और बचाव दल लगातार अलर्ट मोड पर हैं और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। मौसम विभाग ने फिलहाल और बारिश की संभावना जताई है, जिससे रास्ता बहाल करने में और समय लग सकता है। यात्रियों से अपील है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गौरीकुंड मार्ग पर बारिश बनी बाधा, एनडीआरएफ ने अब तक 1550 यात्रियों को किया सुरक्षित रेस्क्यू
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129