दस्तक पहाड न्यूज  / गौरीकुण्ड।। केदारनाथ धाम की पवित्र पैदल यात्रा एक बार फिर सुचारु हो गई है। बीते कुछ दिनों से गौरीकुण्ड के पास बाधित चल रहे पैदल मार्ग के कारण यात्रा प्रभावित थी, लेकिन अब प्रशासन द्वारा स्थिति को संभालते हुए श्रद्धालुओं की आवाजाही फिर से आरंभ कर दी गई है।गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग क्षेत्र में रुके हुए यात्रियों को आज प्रातः काल से ही पुलिस बल की निगरानी और सहायता में केदारनाथ धाम की ओर भेजा जा रहा है। हालांकि गौरीकुण्ड के समीप का मार्ग अभी भी पूरी तरह से नहीं खुल

Featured Image

पाया है, लेकिन अस्थायी रूप से इसे इस प्रकार तैयार किया गया है कि श्रद्धालु सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकें। प्रशासन ने बताया है कि यात्रियों के धाम की ओर प्रस्थान के उपरांत मार्ग को पूरी तरह चौड़ा करने और स्थायी रूप से सुगम बनाने की कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान में यात्रा सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सहयोगी टीमें मौके पर तैनात हैं, जो मार्ग पर निगरानी बनाए हुए हैं। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ सके।