दस्तक पहाड न्यूज श्रीनगर।। जनपद पौड़ी में पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले एक बस चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। मामला 29 अगस्त की भारी वर्षा से जुड़ा है, जब अलकनन्दा नदी का जलस्तर बढ़ने से धारी देवी मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग जलमग्न हो गया था। इसी दौरान एक बस चालक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए बस (संख्या UK 15 PA 0403) को जबरन पानी भरी सड़क से पार करवा दिया। यह खतरनाक करतूत यात्रियों की जान को जोखिम में डालने वाली थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।श्रीनगर पुलिस ने वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस और चालक की पहचान कर कार्रवाई की। रविवार को NIT श्रीनगर के पास उक्त वाहन को रोककर चालक और परिचालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 179, 184 और 207 के तहत चालान किया गया। बस को सीज कर

Featured Image

दिया गया है, साथ ही चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भी भेजी गई है। पौड़ी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आमजन की सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे लापरवाह और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।