दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 2 सितम्बर को जनपद रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा एवं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।लगातार हो रही वर्षा से नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30(2) के तहत एहतियातन कदम उठाते हुए आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक), आंगनबाड़ी केंद्र तथा समस्त शिक्षण संस्थान 2 सितम्बर 2025 को एक दिन के लिए बंद रहेंगे।जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का अनुपालन

Featured Image

सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।