दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। चारधाम यात्रा बन्द होने सम्बन्धी आदेशों का उल्लंघन कर श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डालने वाले ट्रांसपोर्टरों व  ट्रैवल एजेन्सियों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही करने का निर्णय लिया है। बता दें कि उत्तराखण्ड राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण तथा मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश के अलर्ट के दृष्टिगत आयुक्त गढ़वाल मण्डल उत्तराखण्ड द्वारा चारधाम यात्रा तथा श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा को आम जनमानस व श्रद्धालुओं की व्यापक सुरक्षा के दृष्टिगत 5 सितम्बर तक स्थगित किया गया है। इस आदेश के अनुपालन में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से चौकी जवाड़ी बाई पास पर आ रहे यात्री वाहनों को वापस भिजवाया जा रहा है। विगत के समय में भी समय-समय पर यात्रा बन्द होने के आदेशों के उपरान्त भी कतिपय ट्रांसपोर्टरों व

Featured Image

ट्रैवल एजेन्सियों के द्वारा यात्रियों को #ऋषिकेश, हरिद्वार से लाकर उनकी जान को जोखिम में डाली गयी हैं। इस बार के यात्रा बन्द होने सम्बन्धी आदेश अवधि में यदि किसी भी ट्रांसपोर्टरों या ट्रैवल एजेन्सियों के द्वारा यात्रियों को जनपद रुद्रप्रयाग की सीमा में लाये जाना पाये जाने पर इनके लाइसेंस_निरस्तीकरण किये जाने की संस्तुति सहित ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस के स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जनपद पुलिस की आम जनमानस व श्रद्धालुओं से अपील है कि वे बारिश के मौसम में अनावश्यक यात्रा करने से बचें और जहां पर हैं वहीं पर सुरक्षित रहें।