दस्तक पहाड न्यूज सोनप्रयाग।। रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर भू-धंसाव की गंभीर घटना सामने आई है। सोनप्रयाग स्थित शटल पार्किंग का एक बड़ा हिस्सा सोमवार देर रात भू-धंसाव की चपेट में आकर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।इस हादसे में पार्किंग में खड़े कई वाहन आंशिक रूप से धंस गए, जबकि कुछ वाहन सड़क के किनारे लटक गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना के समय पार्किंग में मौजूद लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र को खाली करवा दिया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों और यात्रियों को इस क्षेत्र से दूर रहने की सख्त हिदायत दी है। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक

Featured Image

अधिकारियों ने मलबा हटाने और धंसे वाहनों को सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि लगातार बारिश के कारण राहत और बचाव कार्यों में रुकावट आ रही है। चारधाम यात्रा पर असर, पर्यटक परेशान - यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब क्षेत्र में चारधाम यात्रा के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक मौजूद हैं। सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यही शटल पार्किंग प्रमुख केंद्र है। भू-धंसाव के चलते अब पर्यटकों की गाड़ियां पार्किंग से हटाई जा रही हैं, जिससे यात्रा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। स्थानीय प्रशासन ने वैकल्पिक पार्किंग स्थल तलाशने के लिए बैठक बुलाई है और अस्थायी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भूगर्भीय विशेषज्ञों की टीम मौके पर रवाना - रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने इस भू-धंसाव की वास्तविक वजह जानने के लिए भूगर्भीय विशेषज्ञों की टीम को सोनप्रयाग रवाना कर दिया है। टीम स्थिति का निरीक्षण कर बताएगी कि आगे और कितना खतरा संभावित है और कौन-से क्षेत्र असुरक्षित घोषित किए जाने चाहिए। प्रशासन ने यह भी अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन द्वारा जारी किए गए सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।