आपदा से नुकसान का जायजा लेने कल उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, दून में होगी उच्चस्तरीय बैठक
1 min read10/09/2025 3:36 pm
दस्तक पहाड न्यूज देहरादून। उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितम्बर को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी हवाई सर्वेक्षण के बाद राजधानी देहरादून में उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से प्रदेश में राहत की उम्मीद और बढ़ गई है। आपदा पीड़ितों को भरोसा है कि प्रधानमंत्री न सिर्फ हालात का जायजा लेंगे, बल्कि हिमाचल को विशेष राहत पैकेज देने की घोषणा भी कर सकते हैं। प्रदेश सरकार भी लगातार केंद्र से विशेष राहत पैकेज की मांग कर रही है।मंगलवार को प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में हवाई सर्वे किया था। अब उनका अगला पड़ाव उत्तराखंड है। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की जा रही है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री का वाराणसी का कार्यक्रम भी उसी दिन है। ऐसे में वह शाम करीब चार बजे देहरादून पहुंच सकते हैं। हालांकि पीएमओ की ओर से विस्तृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है। इधर, प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी नैनीताल में 11 से 13 सितम्बर तक प्रस्तावित चिंतन शिविर को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। सचिव नियोजन श्रीधर बाबू अद्दांकी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अपरिहार्य कारणों से शिविर स्थगित किया गया है। माना जा रहा है कि इसके पीछे मुख्य कारण प्रधानमंत्री का दौरा ही है। गौरतलब है कि यह शिविर पहले भी 25 से 27 अप्रैल को प्रस्तावित था, लेकिन तब भी स्थगित कर दिया गया था।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
आपदा से नुकसान का जायजा लेने कल उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, दून में होगी उच्चस्तरीय बैठक
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129








