दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। जहाँ एक ओर सरकार और प्रशासन स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं, वहीं सरकारी विभाग की लापरवाही ने पूरे अभियान पर पानी फेर दिया है। अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान के ठीक पीछे मंदाकिनी नदी तट पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा खुले में मेडिकल वेस्ट फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल से निकले इस्तेमाल किए हुए पट्टियां, दवाइयों के रैपर, पीपीई किट और अन्य मेडिकल कचरा नदी किनारे फेंका गया है। इससे

Featured Image

बीमारियां फैलने का खतरा है और यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। नदी के जलस्रोतों में इस तरह का प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए गंभीर खतरा है। नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी ने निरीक्षण कर मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने वाली इस तरह की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ईओ निकिता भट्ट ने बताया कि इस पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। पहले भी ऐसे मामले सामने आए है। वही स्थानीय जनता ने मांग की है कि अस्पताल प्रशासन को कड़े निर्देश दिए जाएं और मेडिकल वेस्ट निस्तारण की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।