नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने किया स्वच्छोत्सव का भव्य शुभारंभ, मंदाकिनी घाट पर सामूहिक सफाई
1 min read
17/09/20257:31 pm
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा आज “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छोत्सव का भव्य शुभारंभ मंदाकिनी घाट पर वृहत स्वच्छता अभियान के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी, अधिशासी अधिकारी निकिता भट्ट, नगर पंचायत के समस्त कार्मिक एवं पर्यावरण मित्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मंदाकिनी घाट पर सामूहिक सफाई अभियान से हुई। नगर पंचायत कर्मियों और पर्यावरण मित्रों ने घाट क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी ने कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक आंदोलन है, जिसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें और “स्वच्छ भारत अभियान” को सफल बनाने में योगदान दें। अधिशासी अधिकारी निकिता भट्ट ने स्वच्छता को जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि नगर पंचायत लगातार स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ अगस्त्यमुनि बनाने के लिए कार्यरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कचरे का निस्तारण उचित तरीके से करें और प्लास्टिक के उपयोग को कम से कम करें।स्वच्छोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने न केवल सफाई अभियान में भाग लिया, बल्कि लोगों को जागरूक भी किया। नगर पंचायत द्वारा यह संकल्प लिया गया कि आने वाले दिनों में इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि ने किया स्वच्छोत्सव का भव्य शुभारंभ, मंदाकिनी घाट पर सामूहिक सफाई
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा आज "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छोत्सव का भव्य शुभारंभ मंदाकिनी घाट पर वृहत स्वच्छता अभियान के साथ किया
गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी, अधिशासी अधिकारी निकिता भट्ट, नगर पंचायत के समस्त कार्मिक एवं पर्यावरण मित्र बड़ी संख्या
में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मंदाकिनी घाट पर सामूहिक सफाई अभियान से हुई। नगर पंचायत कर्मियों और पर्यावरण मित्रों ने घाट क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में सफाई कर
लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी ने कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक आंदोलन है, जिसमें प्रत्येक
नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें और "स्वच्छ भारत
अभियान" को सफल बनाने में योगदान दें। अधिशासी अधिकारी निकिता भट्ट ने स्वच्छता को जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि नगर पंचायत लगातार स्वच्छ,
सुंदर और स्वस्थ अगस्त्यमुनि बनाने के लिए कार्यरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कचरे का निस्तारण उचित तरीके से करें और प्लास्टिक के उपयोग को कम से कम
करें।स्वच्छोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने न केवल सफाई अभियान में भाग लिया, बल्कि लोगों को जागरूक भी किया। नगर पंचायत द्वारा
यह संकल्प लिया गया कि आने वाले दिनों में इस तरह के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।