दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। डालसिंगी (खोलई) निवासी 62 वर्षीय दिनेश्वरी देवी पत्नी सोवत सिंह भण्डारी पर गुलदार ने हमला कर दिया। घटना शुक्रवार शाम लगभग साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है, जब दिनेश्वरी देवी अपने खेत की ओर जा रही थीं। अचानक झाड़ियों से निकले गुलदार ने उन पर झपट्टा मारा। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को किसी तरह छुड़ाया गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गाँव और खेतों के आसपास गश्त बढ़ाने व गुलदारों को पकड़ने की मांग की है। बताया जा रहा है

Featured Image

कि एक वर्ष पहले घर के आंगन में ही दिनेश्वरी देवी पर गुलदार ने हमला हमला किया था। फिर से इन दिनों में क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही बढ़ी है। इस क्षेत्र में गुलदार द्वारा पहले भी मवेशियों पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। वन क्षेत्राधिकारी हरि शंकर सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र के लिए टीम रवाना की जा चुकी है, कैमरा ट्रेफिक की जायेगी। घायल महिला के मुआवजे के लिए विभागीय कार्यवाही शीध्र की जा रही है।