दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में जनता के गुस्से और ग्रामीणों की आंदोलन की चेतावनी के बाद आखिरकार पुलिस हरकत में आई। शनिवार को अगस्त्यमुनि थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक मौहम्मद यासीन पुत्र स्व. रसूल बख्श निवासी बेड़ूबगड़, अगस्त्यमुनि को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि बीते 16 सितंबर को थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। युवती की तहरीर पर थाना अगस्त्यमुनि में मु.अ.सं. 40/2025, धारा 74, 75(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। विवेचना के दौरान सुरागरसी-पतारसी कर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की।इस घटना को लेकर चंद्रापुरी बाजार और आसपास के क्षेत्रों में भारी आक्रोश फैल गया था। शनिवार दिन

Featured Image

में ही व्यापार संघ और ग्रामीणों ने एक बड़ी जनसभा कर जुलूस निकाला और चेतावनी दी थी कि यदि मंगलवार तक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर निलंबित नहीं किया गया तो बुधवार से बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। जनाक्रोश और बढ़ते आंदोलन की आशंका के बीच पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया। ग्रामीणों ने गिरफ्तारी पर राहत तो जताई है, लेकिन साथ ही मांग की है कि आरोपी को तत्काल निलंबित कर कठोर दंड दिया जाए, ताकि भविष्य में शिक्षा के मंदिरों में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें।