दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। बीते तीन दिनों से ग्राम बनियाड़ी निवासी राहुल राणा (32 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा, बीते तीन दिनों से लापता हैं। परिजनों के अनुसार राहुल राणा अपने होटल, जो बेडूबगड़ स्थित पेट्रोल पंप के निकट है, से अचानक लापता हो गए। परिजनों द्वारा उनकी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मामले की सूचना परिजनों ने अगस्त्यमुनि थाने में दी, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। परिजनों ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को राहुल राणा के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत अगस्त्यमुनि थाना (मो. 9411192896) या रुद्रप्रयाग पुलिस से संपर्क करें। लापता युवक के परिजन व्याकुल होकर उनकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।

Featured Image