दस्तक पहाड न्यूज नंदानगर घाट।। चमोली जनपद के नंदानगर घाट तहसील के धूर्मा गाँव में 17 सितम्बर की मध्य रात्रि बादल फटने की घटना में दो लोग जिनमें 74 वर्षीय गुमान सिंह और 41 वर्षीय ममता देवी लापता हो गए थे। घटना के सातवे दिन आज ममता देवी का शव घटना स्थल से लगभग 4 किलोमीटर दूर सेरा छवर बगड़ के समीप बरामद हुआ।शव को सबसे पहले ग्राम सभा जाखणी के स्थानीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कठैत, राजेंद्र सिंह कठैत और मनीष भारती ने देखा। ये तीनों शाम को सड़क किनारे टहल रहे थे, तभी उनकी नज़र नदी किनारे

Featured Image

पड़े शव पर पड़ी। इसके बाद तत्काल प्रशासन को सूचना दी गई।  ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और बचाव दल एनडीआरएफ एसडीआरएफ लगातार घटनास्थल में सर्च आपरेशन चला रहे थे। अभी भी लापता बुजुर्ग गुमान सिंह की तलाश जारी है। [caption id="attachment_48899" align="alignnone" width="989"] धूर्मा गाँव का आपदाग्रस्त भवन[/caption]