दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। “नशा मुक्त उत्तराखंड” एवं “नकली दवाइयों की रोकथाम” अभियान के तहत मंगलवार को औषधि निरीक्षक अमित आज़ाद ने कोटेश्वर क्षेत्र में चार मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों में लाइसेंस की उपलब्धता, पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति, एक्सपायरी दवाओं के सुरक्षित रखरखाव और प्रभावी औषधियों के क्रय-विक्रय से संबंधित बिलों की जांच की गई। सभी स्टोरों को नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।जिन मेडिकल स्टोरों में

Featured Image

अनियमितताएं पाई गईं, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए और चेतावनी दी गई कि अन्यथा स्थिति में औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान 01 दवा का नमूना भी जाँच हेतु लैब भेजा गया।औषधि निरीक्षक ने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि जनपद में लोगों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध हो सकें।