दस्तक पहाड न्यूज गौरीकुंड।। देवभूमि उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के संकल्प के बीच रुद्रप्रयाग पुलिस ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर नशे की तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी। पुलिस ने नेपाल निवासी एक युवक को 6.91 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे के निर्देश पर "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन" के तहत पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में 23 सितम्बर को गौरीकुण्ड चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से स्मैक

Featured Image

बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान युवराज बम पुत्र कृष्णा बम, निवासी ग्राम फगोटी, पलाता गांव, पालिका वार्ड नं. 7, थाना थिरपू, जिला कालीकोट (नेपाल) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ कोतवाली सोनप्रयाग में मु.अ.सं. 43/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सूरज कंडारी, आरक्षी विनोद गुसाईं व आरक्षी अर्जुन सिंह शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि देवभूमि की यात्रा को सुरक्षित व नशामुक्त बनाए रखने के लिए इस तरह की चेकिंग और कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।