UKSSSC पेपर लीक जांच के लिए SIT गठित, एक माह का समय, परीक्षा परिणाम पर रोक
1 min read24/09/2025 11:34 pm

दस्तक पहाड न्यूज देहरादून।।
21 सितंबर को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा, 2025 में कथित नकल के आरोपों की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा एक विशेष अन्वेषण दल (SIT) गठित किया गया है। यह दल मामले की समुचित जांच करेगा और एक माह के भीतर शासन को अपनी आख्या प्रस्तुत करेगा।विशेष अन्वेषण दल (SIT) में श्रीमती जया बलूनी, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, देहरादून अध्यक्ष के रूप में शामिल हैं। सदस्य: श्री अंकित कंडारी, क्षेत्राधिकारी, देहरादून, सदस्य: श्री लक्ष्मण सिंह नेगी, निरीक्षक, स्थानीय अभिसूचना इकाई, देहरादून, सदस्य: श्री गिरीश नेगी, उप निरीक्षक / थानाध्यक्ष, रायपुर, देहरादून एवं सदस्य: श्री राजेश ध्यानी, उप निरीक्षक, साईबर पुलिस स्टेशन, देहरादून शामिल होंगे।अध्यक्ष समय-समय पर यथासम्भव अन्य अधिकारियों और विशेषज्ञों का सहयोग भी ले सकते हैं। विशेष अन्वेषण दल का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण प्रदेश होगा और यह विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचना, शिकायत, तथ्य आदि का परीक्षण करेगा।इस दल द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी, और एक माह के भीतर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंप दी जाएगी। शासन इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
UKSSSC पेपर लीक जांच के लिए SIT गठित, एक माह का समय, परीक्षा परिणाम पर रोक
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129