दस्तक पहाड न्यूज गुप्तकाशी।। रुद्रप्रयाग जनपद के गुप्तकाशी क्षेत्र में मंगलवार प्रातः लगभग 4:30 बजे भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया। ग्राम चौमासी निवासी 48 वर्षीय संकरी देवी, पत्नी स्व. राजेंद्र सिंह पंवार, अपने आंगन में थीं तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को परिजनों व ग्रामीणों की मदद से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कालीमठ घाटी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भालू की लगातार सक्रियता बनी हुई है। इससे पूर्व ग्राम कालीमठ, कोटमा और खुन्नू

Featured Image

में भी भालू द्वारा गौशालाओं को तोड़कर मवेशियों पर हमला करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से भालू की बढ़ती गतिविधियों पर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है।