दीपक बेंजवाल दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। शुक्रवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी जिस वक्त बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को 10 करोड रुपए का चेक सौंप रहे थे उसी वक्त केदार सभा ने मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखकर हेमंत द्विवेदी पर स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये बर्खास्त करने की मांग कर दी। केदार सभा ने मुख्यमंत्री को चार धाम के कपाट बंद होने से पहले द्विवेदी को हटाने का अल्टीमेटम दिया है देखना है कि सरकार इस मसले में क्या करती है।

Featured Image

तीर्थ पुरोहित समाज का कहना है कि हेमन्त द्विवेदी की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं और उनके कार्यकाल में केदारनाथ धाम की पारंपरिक व्यवस्था एवं पुरोहितों की भूमिका की अनदेखी की जा रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि अध्यक्ष की कार्यशैली से तीर्थ पुरोहितों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। सभा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि आगामी कपाट बंद होने के बाद हेमन्त द्विवेदी को अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो और केदारनाथ धाम की धार्मिक गरिमा बनी रहे। ज्ञापन पर श्री केदार सभा के अनेक पदाधिकारियों और तीर्थ पुरोहितों के हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसे मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया है।