सोशल मीडिया से परवान चढ़ा युवती का प्यार आज मन्दाकिनी नदी में हुआ ठंडा, मजदूरों ने बचाई जान
1 min read
11/10/20255:43 pm
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। केदारघाटी क्षेत्र के सौड़ी में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां प्रेम प्रसंग में आहत एक युवती ने मंदाकिनी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों की तत्परता से युवती की जान बच गई।
सूत्रों के अनुसार युवती का प्रेम संबंध चल रहा था, जो सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक ने युवती से प्रेम का दिखावा कर न केवल भावनात्मक शोषण किया बल्कि उससे पैसे और मोबाइल भी ले लिए। इससे मानसिक रूप से आहत युवती ने आज सुबह सौड़ी के पास मंदाकिनी नदी में छलांग लगा दी। थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि कुलदीप पंत ने बताया कि एक दिन पूर्व ही उक्त युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी, आज सुबह घटना की सूचना मिलते ही अगस्त्यमुनि से एएसआई अनूप शर्मा के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम और अपर उपनिरीक्षक हरीश बंगारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम के पहुंचने से पहले ही एक स्थानीय युवक ने साहस दिखाते हुए युवती को नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया था। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने युवती को सुरक्षित रोड हेड तक पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर परवान चढ़ रहे झूठे प्रेम संबंध अब युवाओं के जीवन के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। ऐसे मामलों में युवाओं का भावनात्मक असंतुलन और आत्मघाती कदम समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है। विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग से युवाओं में भावनात्मक असंतुलन, मानसिक दबाव और आत्मघाती निर्णयों की प्रवृत्ति बढ़ रही है। अभिभावकों और समाज को इस दिशा में सजग रहने की जरूरत है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।
सोशल मीडिया से परवान चढ़ा युवती का प्यार आज मन्दाकिनी नदी में हुआ ठंडा, मजदूरों ने बचाई जान
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। केदारघाटी क्षेत्र के सौड़ी में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां प्रेम प्रसंग में आहत एक युवती ने
मंदाकिनी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों की तत्परता से युवती की जान बच
गई।
सूत्रों के अनुसार युवती का प्रेम संबंध चल रहा था, जो सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक ने युवती से प्रेम का दिखावा कर न केवल
भावनात्मक शोषण किया बल्कि उससे पैसे और मोबाइल भी ले लिए। इससे मानसिक रूप से आहत युवती ने आज सुबह सौड़ी के पास मंदाकिनी नदी में छलांग लगा दी। थानाध्यक्ष
अगस्त्यमुनि कुलदीप पंत ने बताया कि एक दिन पूर्व ही उक्त युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी, आज सुबह घटना की सूचना मिलते ही अगस्त्यमुनि से एएसआई अनूप
शर्मा के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम और अपर उपनिरीक्षक हरीश बंगारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम के पहुंचने से पहले ही एक
स्थानीय युवक ने साहस दिखाते हुए युवती को नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया था। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने युवती को सुरक्षित रोड हेड तक पहुंचाया और
प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर परवान चढ़ रहे झूठे प्रेम संबंध अब युवाओं के जीवन के लिए गंभीर खतरा
बनते जा रहे हैं। ऐसे मामलों में युवाओं का भावनात्मक असंतुलन और आत्मघाती कदम समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है। विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया के
दुरुपयोग से युवाओं में भावनात्मक असंतुलन, मानसिक दबाव और आत्मघाती निर्णयों की प्रवृत्ति बढ़ रही है। अभिभावकों और समाज को इस दिशा में सजग रहने की जरूरत
है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।