सोशल मीडिया से परवान चढ़ा युवती का प्यार आज मन्दाकिनी नदी में हुआ ठंडा, मजदूरों ने बचाई जान
1 min read11/10/2025 5:43 pm

दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। केदारघाटी क्षेत्र के सौड़ी में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां प्रेम प्रसंग में आहत एक युवती ने मंदाकिनी नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ टीम और स्थानीय लोगों की तत्परता से युवती की जान बच गई।
सूत्रों के अनुसार युवती का प्रेम संबंध चल रहा था, जो सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि युवक ने युवती से प्रेम का दिखावा कर न केवल भावनात्मक शोषण किया बल्कि उससे पैसे और मोबाइल भी ले लिए। इससे मानसिक रूप से आहत युवती ने आज सुबह सौड़ी के पास मंदाकिनी नदी में छलांग लगा दी। थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि कुलदीप पंत ने बताया कि एक दिन पूर्व ही उक्त युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई थी, आज सुबह घटना की सूचना मिलते ही अगस्त्यमुनि से एएसआई अनूप शर्मा के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम और अपर उपनिरीक्षक हरीश बंगारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम के पहुंचने से पहले ही एक स्थानीय युवक ने साहस दिखाते हुए युवती को नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया था। इसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने युवती को सुरक्षित रोड हेड तक पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।
Advertisement

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सोशल मीडिया पर परवान चढ़ रहे झूठे प्रेम संबंध अब युवाओं के जीवन के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहे हैं। ऐसे मामलों में युवाओं का भावनात्मक असंतुलन और आत्मघाती कदम समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है। विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग से युवाओं में भावनात्मक असंतुलन, मानसिक दबाव और आत्मघाती निर्णयों की प्रवृत्ति बढ़ रही है। अभिभावकों और समाज को इस दिशा में सजग रहने की जरूरत है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सोशल मीडिया से परवान चढ़ा युवती का प्यार आज मन्दाकिनी नदी में हुआ ठंडा, मजदूरों ने बचाई जान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









