दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। जनपद रुद्रप्रयाग के जोंदला (पाली) गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा घटा। गांव के 54 वर्षीय निवासी मनबर सिंह पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।सुबह के समय हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मनबर सिंह घर के समीप किसी कार्य से बाहर निकले ही थे कि झाड़ियों में घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया।

Featured Image

आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गुलदार को आदमखोर घोषित किया जाए तथा क्षेत्र में लगातार बढ़ते गुलदार आतंक से स्थायी राहत दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ महीनों से क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता बढ़ी है, जिससे लोग भयभीत हैं और शाम के बाद बाहर निकलने से भी परहेज़ कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने और क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाने की मांग की है।वहीं, क्षेत्रवासियों ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।