दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में नया तूफ़ान उठ खड़ा हुआ है। बीजेपी के एक नेता पंकज भट्ट ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से कुलदीप रावत को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। भट्ट ने आरोप लगाया कि रावत ने हाल ही में आयोजित तल्ला नागपुर–चोपता औद्योगिक एवं कृषि विकास मेला के दौरान पार्टी और राज्य सरकार के खिलाफ सुनियोजित षड्यंत्र रचा। उन्होंने कहा कि रावत ने कार्यकर्ताओं और आम जनता को गुमराह करने का प्रयास किया तथा मीडिया

Featured Image

में भ्रामक और संगठन विरोधी बयानबाज़ी कर पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचाया। भट्ट ने सख्त शब्दों में कहा “जो व्यक्ति 2027 के विधानसभा चुनाव के बहिष्कार जैसी बातें करता है और संगठन की मर्यादा तोड़ता है, उसे पार्टी में बने रहने का कोई नैतिक या संगठनात्मक अधिकार नहीं है।” उन्होंने प्रदेश नेतृत्व से मांग की कि अनुशासन और संगठन की गरिमा बनाए रखने के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाए ताकि कार्यकर्ताओं के बीच सकारात्मक संदेश जा सके और अनुशासनहीनता पर रोक लगाई जा सके। जनता का पलड़ा रावत के पक्ष में कहा, “उन्होंने जनता के दिल की बात कही” वहीं, इस बयान के बाद समाजसेवी कुलदीप रावत के समर्थन में भी कई लोग खुलकर सामने आए हैं। आम जनता का कहना है कि कुलदीप रावत ने वही कहा जो जनता के दिल में है। लोगों का आरोप है कि लंबे समय से केवल घोषणाएं हो रही हैं, लेकिन जमीनी हकीकत शून्य बनी हुई है। चोपता पालीटेक्निक, तल्लानागपुर डिग्री कॉलेज, सड़क, स्वास्थ्य केंद्र पर उनके द्वारा उठाई गई एक एक बात सत्य है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रावत लगातार जनता के बीच सक्रिय रहते हैं, चाहे केदारघाटी आपदा क्षेत्र हो या तल्ला नागपुर का कोई गाँव, वे हर जगह जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। ग्रामीणों ने कहा “कुलदीप रावत किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी वे हर समय जनता की सेवा में जुटे रहते हैं। यही उनकी सच्ची समाजसेवा है।” जनसमर्थन बढ़ने के साथ यह मामला अब राजनीतिक से अधिक जनभावना का मुद्दा बनता जा रहा है। आने वाले दिनों में इसका असर केदारनाथ विधानसभा की राजनीति पर गहराई से पड़ सकता है।