दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि।।  मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के प्रथम दिवस का शुभारंभ जूनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता के साथ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के नन्हें प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को देर सांय तक मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के उत्साह और प्रतिभा से पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत एवं दर्जाधारी राज्य

Featured Image

मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट,  नजर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य कण्डाली निर्मला बहुगुणा, जिला पंचायत सदस्य सतेराखाल गम्भीर सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य सुबोध बगवाड़ी, ब्लॉक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मेला अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले की रूपरेखा और आयोजन के उद्देश्य की जानकारी दी। वहीं मेला सचिव पृथ्वीपाल रावत ने कहा कि यह मेला राज्य निर्माण के सभी आन्दोलनकारियों और शहीदों को समर्पित है। उनके त्याग और बलिदान से ही हमें यह राज्य मिला है।मुख्य अतिथि शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि मन्दाकिनी घाटी की यह सांस्कृतिक पहचान ही हमारी असली पूंजी है। यह शरदोत्सव हमारी लोकसंस्कृति, लोककला और लोकजीवन का उत्सव है। मैंने अपनी माता स्वर्गीय शैला रानी रावत जी से सीखा है कि समाज और संस्कृति से जुड़कर ही विकास संभव है। आज मैं उन्हें विशेष रूप से स्मरण करती हूँ। वहीं राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। राज्य के निर्माण में जिन लोगों ने अपना सर्वस्व अर्पित किया, उन्हें यह मेला नमन करता है। हमें उनके सपनों का उत्तराखण्ड बनाने का संकल्प लेना होगा।सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विद्यालयों ने शानदार प्रदर्शन किया। चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान, केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि ने द्वितीय, रा.प्रा.वि. जैली ने तृतीय, राबाइका अगस्त्यमुनि ने चतुर्थ, तथा सरस्वती शिशु मन्दिर अगस्त्यमुनि ने पंचम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में श्रीनन्द जमलोकी, श्रीमती निशी कठैत एवं नितिन गौड़ सम्मिलित रहे। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, प्रदेश मंत्री मोहन रौतेला, सभासद उमा कैन्तुरा, राजेंद्र भण्डारी, रमेश बेंजवाल, ओमप्रकाश बहुगुणा, कुंवर लाल आर्य, बलवीर लाल, मेला संयोजक विक्रम नेगी सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन गिरीश बेंजवाल एवं दीपेन्द्र बिष्ट ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुसुम भट्ट, विनीता रौतेला, सुधीर बर्त्वाल, बलबीर लाल, रागिनी नेगी, तनु भण्डारी, गंगाराम सकलानी, लक्ष्मण नेगीआदि का सहयोग सराहनीय रहा।