दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत रूमसी में इस वर्ष पांडव नृत्य का भव्य आयोजन 21 नवंबर से 16 दिसंबर तक किया जाएगा। ग्राम प्रधान सविता देवी रमोला एवं पांडव नृत्य समिति के अध्यक्ष दिलीप रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पौराणिक धार्मिक मान्यता और लोकसंस्कृति से जुड़े इस आयोजन को लेकर ग्रामवासी उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर से प्रारंभ होने वाले पांडव नृत्य में 25 नवम्बर को पांडव देवताओं के ‘बाण’ बाहर निकाले जाएगे, इसी दिन ग्रामीण के साथ पांडव देवता मंदाकिनी नदी के तट पर गंगा स्नान करने पहुंचेंगे। इसके बाद 27 नवम्बर को मोरोदार के बाद 3 दिसंबर से पांडव देवताओं की रात्रिलीला प्रारंभ होगी। 12 दिसंबर को चक्रव्यूह, 14 दिसंबर को कमल व्यूह, 15 दिसंबर को गैडा कौथीग के साथ 16 दिसंबर को पांडव नृत्य का समापन होगा। ग्राम प्रधान

Featured Image

सविता देवी तथा पांडव नृत्य समिति अध्यक्ष दिलीप रावत ने स्थानीय जनता एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पांडव देवताओं के दर्शन करने व इस पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध बनाने की अपील की है।