विज्ञान प्रीमियर लीग में रूद्रप्रयाग के विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर
1 min read21/11/2025 10:22 am

दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।
छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार तथा अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद द्वारा संचालित विज्ञान प्रश्नोत्तरी पर आधारित प्रीमियर लीग प्रतियोगिता की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता राबाइका अगस्त्यमुनि में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसाईं, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री शंकर भट्ट तथा प्रतियोगिता के जिला समन्वयक एवं राइका मणिपुर के प्रधानाचार्य महावीर सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित 12 प्रतिभाशाली बाल वैज्ञानिकों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसाईं ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों को विज्ञान, नवाचार, प्रयोगात्मक सीख और तकनीकी दक्षता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने बच्चों को अपने आसपास के वातावरण में होने वाली प्राकृतिक प्रक्रियाओं का वैज्ञानिक दृष्टि से अध्ययन कर निश्चित दिशा में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि शंकर भट्ट ने कहा कि विज्ञान देश की प्रगति की आधारशिला है। उन्होंने कई महान भारतीय वैज्ञानिकों के उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कठिन परिस्थितियों और सीमित संसाधनों में भी अपने संकल्प, जिज्ञासा तथा कड़ी मेहनत से विश्वस्तरीय आविष्कार किए। उन्होंने छात्रों में दृढ़ इच्छा शक्ति और निरंतर सीखने की प्रेरणा का संचार किया। जिला समन्वयक एवं राइका मणिपुर के प्रधानाचार्य महावीर सिंह रावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूरी तरह विज्ञान प्रश्नोत्तरी व क्विज़ फॉर्मेट पर आधारित है। प्रत्येक ब्लॉक से चार छात्र इस लीग में सम्मिलित हो रहे हैं। जनपद स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चार छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित किए जाएंगे। चयनित छात्र 28 से 30 नवम्बर को देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रीमियर लीग में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में राइका भीरी की स्नेहा रावत प्रथम, राइका मणिपुर के मोहित कुमार द्वितीय, राइका रामाश्रम की सपना तृतीय तथा अउ राइका ऊखीमठ के दीक्षान्त चतृर्थ स्थान पर रहे। ये चारों छात्र अब रूद्रप्रयाग जनपद से देहरादून में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राबाइका की प्रभारी प्रधानाचार्या सुनीता त्रिपाठी ने की। उन्होंने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों के बढ़ते कदमों पर प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक श्रीमती कुसुम भट्ट द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में कुसुम भट्ट, सुनीता त्रिपाठी एवं अश्विन गौड़ शामिल रहे। इस अवसर पर मार्गदर्शक शिक्षक गौरव सती, टीपी सजवाण, प्रदीप आर्य, रणजीत, धीरज चमोला, भावना जोशी, हरीश नेगी, अमरीश कुमार, डॉ. शैलेन्द्र वशिष्ठ, पालेन्द्र, आशीष पंत सहित भारी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ व अभिभावक उपस्थित रहे।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
विज्ञान प्रीमियर लीग में रूद्रप्रयाग के विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









