बेसहारा भाई–बहिन की मदद को आगे आई चाइल्ड हेल्पलाइन, सुरक्षित भविष्य के लिए टिहरी भेजे गए बच्चे
1 min read23/11/2025 5:58 pm

दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।।
रुद्रप्रयाग जिले में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सारी–छिनका क्षेत्र के दो नाबालिग भाई–बहिन अपने मानसिक रूप से विक्षिप्त माता–पिता के सहारे असुरक्षित परिस्थितियों में जीवन बिता रहे थे। भरण–पोषण का कोई साधन न होने और परिवार में लगातार कलह की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन रुद्रप्रयाग को कुछ दिन पूर्व मिली थी। सूचना प्राप्त होते ही चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल संरक्षण इकाई और बाल कल्याण समिति की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान बच्चों ने बताया कि उनके पिता शराब के नशे में आए दिन मारपीट व तनावपूर्ण माहौल पैदा करते हैं, जिससे उनका बचपन खतरे में है और भविष्य पूरी तरह अंधकारमय दिखाई दे रहा है। घर में देखभाल करने वाला अन्य कोई सदस्य भी मौजूद नहीं था।
Advertisement

Advertisement

मामले की गंभीरता को समझते हुए बाल कल्याण समिति रुद्रप्रयाग ने बच्चों के सर्वोत्तम हित और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दोनों को चिल्ड्रेन विलेज बौराड़ी, टिहरी गढ़वाल भेजने का निर्णय लिया। जहां अब बच्चों को सुरक्षित वातावरण, शिक्षा और आवश्यक परवरिश उपलब्ध कराई जाएगी।चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी मामले की जानकारी छिपाने के बजाय तुरंत 1098 पर दें, ताकि जरूरतमंद बच्चों को समय पर सहायता और संरक्षण मिल सके।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बेसहारा भाई–बहिन की मदद को आगे आई चाइल्ड हेल्पलाइन, सुरक्षित भविष्य के लिए टिहरी भेजे गए बच्चे
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









