दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। कोतवाली रुद्रप्रयाग के कस्बा रुद्रप्रयाग में एक नाबालिग बालक जिसकी उम्र करीब 10-12 वर्ष थी अकेले घूम रहा था। एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा उक्त बालक को सुरक्षा के दृष्टि से कोतवाली रुद्रप्रयाग में लाया गया। कोतवाली रुद्रप्रयाग के स्तर से बच्चे की रहने व खाने व रात्रि में रहने हेतु उचित व्यवस्था कर CWC (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) को उक्त के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। उक्त बच्चे के बारे में अपने स्तर से जानकारी की गई तो बच्चे द्वारा अपना नाम धीरेन्द्र प्रजापति, निवासी सोहागपुर, जनपद शहडोल, मध्य प्रदेश बताया गया। तथा वो माता-पिता की डांट से वो बिना बताये घर से भाग कर केदारनाथ घूमने के लिये आया हुआ है, बालक द्वारा अपने परिजनों के मोबाइल नम्बर की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी द्वारा

Featured Image

नाबालिग किशोर के परिजनों की जानकारी हेतु अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिये गये। नाबालिग किशोर के परिजनों के संबंध में जानकारी करने तथा अथक प्रयासों के उपरांत कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए थाना सोहागपुर से सम्पर्क स्थापित कर बच्चे के सम्बन्ध में सूचना दी गयी तथा इसके परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर बालक के परिजनों का मोबाइल नम्बर लेकर बालक की परिजनों से वीडियो कॉलिंग से बात करायी गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त बालक शहडोल, सोहागपुर, मध्य प्रदेश का है तथा माता पिता की डांट से वो घर से दिनांक 24.11.2025 को रात को बिना बताये घर से भाग कर आया है। जिस सम्बन्ध थाना सोहागपुर, जनपद शहडोल, मध्य प्रदेश में बच्चे की गुमशुदगी पंजीकृत है। परिजनों से संपर्क स्थापित किये जाने पर बालक के माता-पिता को को सूचना दी गयी कि वे अपने बालक को लेने आ जायें। आज दिनांक 28.11.2025 को उक्त नाबालिग बालक को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। अपने बालक को सकुशल व सुरक्षित पाकर माता-पिता अत्यन्त भावुक हो गये तथा उनके द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।